50 Kmpl का माइलेज देने वाली TVS Scooty Pep Plus स्कूटी को खरीदे अब सिर्फ 8 हजार रुपए में

TVS Scooty Pep Plus: क्या आप कम बजट में एक बेहतरीन स्कूटी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए कम बजट में TVS Scooty Pep Plus स्कूटी एक बेहतरीन ऑप्शन होगी। इस टीवीएस स्कूटी को मार्केट में खूब पसंद करते हैं वहीं अब कंपनी इस स्कूटी पर बहुत ही शानदार डाउन पेमेंट ऑफर कर रही है। टीवीएस की यह स्कूटी 50 Kmpl का माइलेज देने में सक्षम है और इसमें फीचर्स भी काफी जबरदस्त मिलते हैं। तो आइए आपको इस बजट स्कूटी पर मिल रहे फाइनेंस ऑफर की डिटेल बताते हैं।

TVS Scooty Pep Plus Price And Finance Offers

TVS Scooty Pep Plus स्कूटी की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 65,514 रुपए से शुरू होकर 68,414 रुपए तक जाती है। इस स्कूटी को आप केवल 8000 रुपए डाउन पेमेंट पर खरीद कर अपने घर ला सकते हैं। इसके बाद बाकी के बचे हुए 68,694 का आपको 9.7% ब्याज दर पर 3 वर्ष के लिए बैंक से लोन जारी किया जाएगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने 2,207 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होगी।

TVS Scooty Pep Plus
TVS Scooty Pep Plus

TVS Scooty Pep Plus Engine And Transmission

इस टीवीएस स्कूटी पेप प्लस में 87.8 सीसी का 4 स्ट्रोक एसआई एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 5.43 Ps की पावर और 6.5 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस टीवीएस स्कूटी के इंजन को CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा इसमें 4.2 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी देखने को मिल जाती है।

TVS Scooty Pep Plus Breaks And Suspension

टीवीएस स्कूटी पेप प्लस के आगे वाली साइड पर टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक सस्पेंशन और पीछे वाली साइड पर हाइड्रोलिक डेम्पर के साथ कॉइल स्प्रिंग सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें आगे और पीछे दोनों साइड पर 110 मिलीमीटर डायमीटर वाले ड्रम ब्रेक्स देखने को मिलते हैं जो कि हैंड्स ऑपरेटेड होते हैं।

TVS Scooty Pep Plus Features

बात की जाए अगर इस बजट स्कूटी के फीचर्स लिस्ट की तो इसमें आपको एनालॉग स्पीडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, इटीएफआई टेक्नोलॉजी, कैरी हुक, फ्रंट ग्लवबॉक्स, पास स्विच और इजी सेंटर स्टैंड जैसे कई फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

TVS Scooty Pep Plus Rivals

टीवीएस स्कूटी पेप प्लस का सीधे तौर पर मुकाबला भारतीय मार्केट में किसी भी स्कूटी से नहीं है। हालांकि 110cc स्कूटर सेगमेंट में इसकी टक्कर जूम 110, होंडा डियो और हीरो प्लेजर प्लस से रहती है।

TVS Scooty Pep Plus

यह भी पढ़े

Hero Super Splendor: देश की सबसे सस्ती और किफायती मोटरसाइकिल अब सिर्फ 9 हजार रुपए में होगी आपकी, जाने पूरा EMI प्लान

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटी मचा रही मार्केट में तहलका, 68.75 KMPL का माइलेज और कीमत बस इतनी

KTM 250 Adventure बाइक पर मिल रहा गजब का ऑफर, सिर्फ ₹8000 की EMI पर लेकर आएं घर

Leave a Comment

error: Content is protected !!