KTM 250 Adventure: टू व्हीलर कंपनी केटीएम की बाइक्स को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। हर किसी का सपना होता है कि उसके पास एक अच्छी केटीएम बाइक हो यदि आपका भी एक सपना है केटीएम बाइक खरीदने का तो आपके पास एक शानदार मौका है। केटीएम 250 एडवेंचर बाइक को आप काफी कम फाइनेंस प्लान पर ले सकते हो केटीएम कंपनी की इस बाइक में 248.76 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है इसके अलावा यह बाइक डबल डिस्क ब्रेक के साथ आती है, तो चलिए जानते हैं इसके फाइनेंस प्लान के बारे में।
KTM 250 Adventure Price And Finance Plan
KTM 250 Adventure बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 2.47 लाख रुपए रखी गई है। अगर आप इस बाइक को फाइनेंस प्लान पर लेना चाहते हैं तो आपके लिए काफी अच्छा मौका है. क्योंकि इस बाइक को खरीदने के लिए आपको शुरुआत में 28,000 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा इसके बाद में आपको बैंक 9.7% ब्याज दर पर 3 साल के लिए 2,51,220 रुपए का लोन दिया जाता है, जिसको चुकाने के लिए आपको 3 साल का समय मिलता है। इन तीन सालों में आपको हर महीने 8,071 रुपए की ईएमआई किस्त जमा करनी होती है।
KTM 250 Adventure Engine
केटीएम की इस बाइक में 248.76 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। इस केटीएम बाइक का इंजन बीएस6 या यूरो5 ईमिशन नॉर्म्स पर 29.91 Ps की पावर जेनरेट करता है और 24 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
KTM 250 Adventure Features
केटीएम कंपनी की इस बाइक में कन्वेंशनल हैलोजन हेडलैंप्स जो की एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप के साथ आती है। कलर टीएफटी डिस्पले जो कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ दी गई है।
KTM 250 Adventure Rivals
केटीएम 250 एडवेंचर का मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन और हीरो एक्सपल्स 200 से होगा
यह भी पढ़े
Honda Hness CB350 मोटरसाइकिल खरीदने का सपना होगा पूरा, यहां जाने सस्ते EMI प्लान की फुल डिटेल
Suzuki Burgman Street दमदार स्कूटर पर मची लूट, आज ही घर लेकर आएं सिर्फ 3,094 रुपए की EMI पर