6,799 रुपए में खरीदो 12GB रैम और Unisoc T603 चिपसेट वाला itel का धाकड़ स्मार्टफोन, जाने ऑफर्स डीटेल्स

itel A70: आईटल कंपनी भी काफी कम कीमत पर अच्छा कैमरा क्वालिटी वाले स्मार्टफोन यूजर्स के लिए लाती रहती है। कुछ समय पहले ही इटेल कंपनी ने इंडियन मार्केट आईटल A70 स्मार्टफोन को पेश किया था। लेकिन इस समय अमेजॉन पर चल रही सेल के दौरान यह स्मार्टफोन ₹10000 से भी कम कीमत का हो गया है। इसके अलावा अमेजॉन कंपनी इस पर बैंक ऑफर, EMI ऑफर और एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। इन सभी ऑफर्स का लाभ आप लेते हो तो स्मार्टफोन और भी कम कीमत का हो जाता है। तो चलिए जानते हैं, इस स्मार्टफोन की रियल प्राइस और इसके फीचर्स के बारे में।

itel A70 Discount Offers

आईटेल कंपनी के इस 4GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाली स्मार्टफोन की इंडियन शोरूम में कीमत ₹10000 है। वहीं अगर इस स्मार्टफोन को अमेजॉन से खरीदा जाता है, तो आपको 32% डिस्काउंट पर 6,799 रुपए में मिल जाता है।

itel A70 EMI And Bank Offers

itel A70 स्मार्टफोन को EMI पर भी खरीदा जा सकता है, बस आपको हर महीने 330 रुपए की नो कॉस्ट एमी जमा करते रहना होगा। अगर आप इस आईटेल कंपनी के स्मार्टफोन को खरीदने हैं और खरीदने के बाद इसका पेमेंट Citibank क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो आपको 10% का डिस्काउंट दे दिया जाता है।

itel A70 Exchange Offers

अगर आपके पास पहले से ही कोई स्मार्टफोन है और आप उसको एक्सचेंज करवाना चाहते हैं। तो आप इस स्मार्टफोन के बदले एक्सचेंज करवा सकते हैं यदि आप एक्सचेंज करवाते हैं, तो आपको 6,450 रुपए की छूट दे दी जाती है। लेकिन आपको पुराने स्मार्टफोन की कंडीशन कैसी है, इसके बाद छूट दी जाती है।

itel A70 Specification And Features

Display: आईटेल A70 स्मार्टफोन में 6.6 इंच की IPS LCD वॉटर ड्रॉप नोच डिस्पले दी गई है जो 500 nits ब्राइटनेस और 1612×720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है।

itel A70
itel A70

Ram And Storage: इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 8GB मेमोरी Fusion भी दिया गया है।

Processor: इस स्मार्टफोन की प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Unisoc T603 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है जो एंड्राइड v13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

Primary Camera: इस फोन के बैक पैनल पर डबल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक AI लेंस मौजूद है।

itel A70
itel A70

Selfie Camera: सेल्फी खींचने के लिए इस फोन के सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर कैमरा भी दिया गया है।

itel A70
itel A70

Battery: itel A70 हैंडसेट को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 5000mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी का सपोर्ट दिया है जो लंबे टाइम तक चलती है।

itel A70
itel A70

यह भी पढ़े

OPPO को दिन में तारे दिखाने आ रहा Realme का 108MP कैमरे वाला Realme C65 5G स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले लिक हुए फीचर्स

Samsung Galaxy M52 5G: 12 हजार रुपए सस्ता मिल रहा, 32MP सेल्फी कैमरा और 8GB रैम वाला Samsung का पावरफुल स्मार्टफोन

9 हजार रुपए सस्ते में खरीदे POCO का 6GB रैम और 108MP कैमरे वाला POCO X5 Pro 5G स्मार्टफोन, जल्दी करें डील हाथ से ना चली जाए

Leave a Comment

error: Content is protected !!