Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटी मचा रही मार्केट में तहलका, 68.75 KMPL का माइलेज और कीमत बस इतनी

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में एक से बढ़कर एक प्रीमियम स्कूटर मौजूद है। लेकिन जब बात आती है कम बजट में अधिक माइलेज और बेहतरीन डिजाइन वाले स्कूटर की तो Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। यामाहा कंपनी का यह स्कूटर 68.75 KMPL का माइलेज देता है। इस बेहतरीन स्कूटर पर अब कंपनी आकर्षक फाइनेंस ऑफर लेकर आई है। तो चलिए इसके ऑफर्स और फीचर्स की पूरी डिटेल जानते हैं।

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Price And Finance Plan

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 79,600 रुपए से शुरू होकर 92,530 रुपए तक जाती है। वहीं अगर आप इस स्कूटर को फाइनेंस ऑफर के जरिए खरीदने हैं तो आपको मात्र 9 हजार रुपए डाउन पेमेंट पर यह स्कूटर मिल जाता है। इसके बाद आपको बाकी के 83,207 रुपए का 9.7% बैंक इंटरेस्ट रेट पर 3 साल के लिए लोन जारी किया जाएगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने 2,673 रुपए की ईएमआई किस्त देनी पड़ेगी।

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid
Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Suspension And Breaks

इस फेसिनो स्कूटर के आगे वाली साइड टेलिस्कोप सस्पेंशन और पीछे वाली साइड मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। वही ब्रेकिंग के लिए इस स्कूटर में सीबीएस के साथ आगे की साइड 190mm के डिस्क ब्रेक और 130mm के ड्रम ब्रेक्स लगे हुए हैं। जबकि इसके पीछे वाली साइड पर ड्रम ब्रेक्स देखने को मिलते हैं।

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Engine

बात करें अगर इस जबरदस्त स्कूटी के इंजन की तो इसमें आपको 125cc का एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक 2 वाल्व एसओएचसी फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 8.2 Ps की पावर और 10.3 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस स्कूटर के इंजन के साथ आपको वी- बेल्ट ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें स्टार्ट स्टॉप सिस्टम भी दिया है।

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Features

यामाहा फेसिनो 125 एफआई हाइब्रिड स्कूटर में फीचर्स के तौर पर डिजिटल मीटर कंट्रोल, एलइडी टेललाइट, एलईडी हेडलाइट, एनालॉग मीटर कंसोल, हैलोजन हेडलाइट, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, वाय कनेक्ट, यूपीएस के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक, 21 लीटर अंडरसीट स्टोरेज और ऑटोमेटिक स्टार्ट एंड स्टॉप सिस्टम जैसे अनेक फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Rivals

यामाहा फेसिनो 125 एफआई हाइब्रिड स्कूटर का मुकाबला भारतीय मार्केट में टीवीएस जूपिटर 125, होंडा एक्टिवा 125, हीरो डेस्टिनी 125 और सुजुकी एक्सेस 125 से रहता है।

यह भी पढ़े

KTM 250 Adventure बाइक पर मिल रहा गजब का ऑफर, सिर्फ ₹8000 की EMI पर लेकर आएं घर

Honda Hness CB350 मोटरसाइकिल खरीदने का सपना होगा पूरा, यहां जाने सस्ते EMI प्लान की फुल डिटेल

Suzuki Burgman Street दमदार स्कूटर पर मची लूट, आज ही घर लेकर आएं सिर्फ 3,094 रुपए की EMI पर

Leave a Comment

error: Content is protected !!