TVS Apache RTR 160: टू व्हीलर कंपनी टीवीएस मार्केट में एक से बढ़कर एक कम कीमत वाली बाइक लेकर आती रहती है टीवीएस बाइक को काफी ज्यादा पसंद भी किया जाता है। अगर आप भी एक टीवीएस कंपनी के पावरफुल बाइक लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए TVS Apache RTR 160 बाइक लेने के लिए काफी अच्छा मौका इस बाइक पर कंपनी ऑफर के साथ-साथ काफी अच्छा फाइनेंस प्लान भी दे रही है। यह बाइक काफी अच्छे फीचर्स के साथ आती है तो चलिए जानते हैं। इसके फाइनेंस प्लान के बारे में और इसकी न्यू कीमत क्या है।
TVS Apache RTR 160 Price And Finance Plan
TVS Apache RTR 160 बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.19 लाख रुपए से शुरू होती है और 1.26 लाख रुपए तक जाती है। अगर आपका बजट इतना नहीं है और आप इसको फाइनेंस प्लान पर लेना चाहते हैं तो आप ₹14000 का डाउन पेमेंट करके ले सकते हैं इसके बाद बैंक आपको 1,25,671 रुपए का लोन 3 साल के लिए 9.7% ब्याज पर देता है इस लोन को चुकाने के लिए आपको 4,037 रुपए की ईएमआई हर महीने जमा करनी होगी।
TVS Apache RTR 160 Suspension And Breaks
टीवीएस कंपनी की इस पावरफुल बाइक को डबल क्रैडल क्रैडल सिक्रो स्थिफ पर तैयार हुई है। इस टीवीएस बाइक के फ्रंट साइड पर टेलीस्कोप फोर्क्स सस्पेंशन देखने को मिल जाएंगे। और इसके रियर साइड पर मोनोट्यूब इनवर्टेड गैस फील्ड सॉक्स सस्पेंशन लगे हुए हैं। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो उसके आगे की तरफ 270 mm के पेटल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। स्लिपर के साथ और इसके रियल साइड पर 130 mm के ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाएंगे।
TVS Apache RTR 160 Engine And Transmission
TVS Apache RTR 160 बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 159.7 CC का एयर कूल्ड इंजन मिल जाता है। जो 15.53 Ps की पावर 8400 आरपीएम पर जनरेट करता है और 13.9 Nm का टॉर्क 7000 आरपीएम पर जनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक के इंजन में पांच स्पीड गियरबॉक्स मिल जाता है।
यह भी पढ़ें: e-Sprinto Rapo इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च, कीमत के साथ जानें फीचर्स की पूरी डिटेल
TVS Apache RTR 160 Features
टीवीएस कंपनी की इस पावरफुल बाइक के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें सिंगल चैनल एबीएस, ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, फ्यूल गॉज, ट्रिपमीटर, डिजिटल कंसोल, हैलोजन हेडलाइट, बल्ब टाइप सिंगल लैप, और एलईडी टेललाइट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।