e-Sprinto Rapo Launched In India: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी e-Sprinto ने भारतीय मार्केट में अपने नए e-Sprinto Rapo इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से एक बजट कीमत में पेश किया है। कंपनी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 100 किलोमीटर की रेंज देता है। तो चलिए इसकी कीमत और बाकी फीचर्स को डिटेल से जानते हैं।
e-Sprinto Rapo Price In India
पॉपुलर इलेक्ट्रिक निर्माता कंपनी ई-स्प्रिंटो के इस नए e-Sprinto Rapo इलेक्ट्रिक स्कूटर की इंडियन मार्केट में एक्स शोरूम कीमत 62,999 रुपए रखी गई है। इसके अलावा इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में कुल पांच कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है जिसमें ग्रे, लाल, सफेद, नीला और काले रंग का ऑप्शन मिलता है।
e-Sprinto Rapo Suspension And Breaks
ई-स्प्रिंटो रैपो इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट साइड पर आपको टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर साइड पर थ्री स्टेप एडजेस्टेबल कॉइल स्प्रिंग सस्पेंशन देखने को मिलते हैं। वही ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसमें फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक और रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाते हैं। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 10 इंच के रियर व्हील और 12 इंच के फ्रंट व्हील दिए गए हैं।
e-Sprinto Rapo Battery Pack And Range
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर लिथियम आयन और लेड एसिड बैटरी दोनों विकल्पों के साथ मार्केट में उपलब्ध करवाया गया है।। इस स्कूटर के अंदर पावर देने के लिए इसमें IP65 रेटेड 250 वॉट बीएलडीसी हब मोटर लगाई गई है। कंपनी के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 100 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
यह भी पढ़ें: Vespa SXL 125: कम बजट में खरीदना है स्कूटर तो देर किस बात की, मात्र ₹4383 की EMI पर ले आइए इस शानदार स्कूटर को
e-Sprinto Rapo Features
बात की जाए अगर इस लॉन्च हुए ई-स्प्रिंटो रैपो इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की तो इस स्कूटर में पारंपरिक डिजाइन के साथ बहुत ही तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 170mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ, फुली डिजिटल डिस्पले, रिमोट लॉक और अनलॉक, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग और रिमोट स्टार्ट जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलता है।