PURE EV Epluto 7G Max: केवल ₹12,000 में खरीदे यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगा 201 किलोमीटर की लंबी रेंज के साथ पावरफुल बैटरी पैक

PURE EV Epluto 7G Max: आजकल लोग इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। Pure EV ने भी इसी डिमांड को पूरी करने के लिए मार्केट में PURE EV Epluto 7G का नया वेरिएंट PURE EV Epluto 7G Max को कुछ महीने पहले ही मार्केट में पेश किया था। प्योर EV के इस दमदार स्कूटर पर कॉफी अच्छा डिस्काउंट और फाइनेंस प्लान दिया जा रहा है। तो चलिए जानते हैं इसकी ओरिजिनल प्राइस और फाइनेंस प्लान के बारे में।

PURE EV Epluto 7G Max Price And Finance Plan

प्योर EV कंपनी की इस पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.15 लाख रुपए रखी गई है। कंपनी ने इस पर फाइनेंस प्लान भी रखा है, फाइनेंस प्लेन का लाभ लेने के लिए आपको ₹12000 का डाउन पेमेंट करना होगा इसके बाद आपको बैंक 9.7 परसेंट ब्याज दर पर 3 साल के लिए 1,07,517 रुपए का लोन अप्रूव किया जाएगा। इसके बाद में आपको 3 साल का टाइम मिलेगा उसमें आपको हर महीने 3,454 रुपए की ईएमआई जमा करवा कर लोन कंप्लीट करना है।

यह भी पढ़ें: Honda Shine: इस बाइक ने मचा रखा है मार्केट में तहलका, मात्र ₹2,705 की EMI पर खरीदने का बेहतरीन मौका

PURE EV Epluto 7G Max Speed And Range

प्योर EV कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 201 किलोमीटर तक की रेंज देने की क्षमता रखती है। PURE EV Epluto 7G Max स्कूटर अलग-अलग तीन ड्राइविंग मोड के साथ आता है।

pure ev epluto 7g max
pure ev epluto 7g max

PURE EV Epluto 7G Max Motor And Battery Pack

PURE EV कंपनी की इस पावरफुल स्कूटर में 3.5kWh हेवी ड्यूटी लिथियम आयन बैट्री AIS 156 के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.4 kW आउटपुट वाली इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का बैट्री पैक सी CAN आधारित चार्ज के साथ दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: Kia Seltos: 6 एयरबैग वाली इस 5 सीटर कार को अब खरीदें सिर्फ ₹25,017 EMI पर, कंपनी ने निकाला अब तक का सबसे जबरदस्त ऑफर

PURE EV Epluto 7G Max Specification And Features

PURE EV Epluto 7G Max इलेक्ट्रिक स्कूटर में हिल स्टार्ट असिस्ट, कास्टिंग रीजेन, डाउनहिल असिस्ट, स्मार्ट बीएमसी, रिवर्स मोड, साथ अलग-अलग माइक्रोकंट्रोलर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, OTA फर्मवेयर अपडेट, सेंसर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रीप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, एलइडी तेल लाइट, एलईडी टर्न सिंगल लेंप और एलईडी हेडलाइट जैसे फीचर देखने को मिल जाते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!