मात्र ₹54,999 की कीमत में भारत में लॉन्च हुआ e-Sprinto Roamy इलेक्ट्रिक स्कूटर, डिस्क और ड्रम ब्रेक के साथ मिलती है लंबी रेंज

e-Sprinto Roamy Launched In India: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ई-स्प्रिंटो ने भारतीय बाजार में अपना e-Sprinto Roamy इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बजट कीमत के साथ मार्केट में पेश किया गया है। तो चलिए डिटेल से जानते हैं कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और इसके सभी फीचर्स के बारे में।

e-Sprinto Roamy Price In India

ई-स्प्रिंटो कंपनी ने अपने e-Sprinto Roamy इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में 54,999 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर उतारा है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ग्राहकों की जरूरत को पूरा करने के लिए बेहतरीन डिजाइन के साथ डेवलप किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कुल पांच कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश किया गया है जिसमें काला, नीला, लाल, सफेद और ग्रे कलर ऑप्शन शामिल है।

यह भी पढ़ें: e-Sprinto Rapo इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च, कीमत के साथ जानें फीचर्स की पूरी डिटेल

e-Sprinto Roamy Battery Pack And Range

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर पावर सप्लाई के लिए IP65 रेटेड 250W मोटर दी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लिथियम आयन और लेड एसिड दोनों बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश किया गया है। बात की जाए अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज की तो यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 100 किलोमीटर की रेंज देता है। इसके अलावा यह स्कूटर 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आता है।

e-Sprinto Roamy
e-Sprinto Roamy

e-Sprinto Roamy Suspension And Breaks

ई-स्प्रिंटो रोमी इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट पर आपको टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर पर थ्री स्टेप एडजेस्टेबल कॉइल स्प्रिंग सस्पेंशन मिलते हैं। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट साइड पर डिस्क ब्रेक और रियल साइड पर ड्रम ब्रेक लगे हुए हैं। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 12 इंच का फ्रंट व्हील और 10 इंच का रियर व्हील देखने को मिल जाता है।

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki eVX SUV: भारत में जल्द लॉन्च होगी 550 किलोमीटर की रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार, इंडिया के साथ विदेशो में भी होगी एक्सपोर्ट

e-Sprinto Roamy Features

बात की जाए अगर इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की तो इसमें USB मोबाइल चार्जिंग, रिमोट स्टार्ट, फूल डिजिटल डिस्पले और रिमोट लॉक व अनलॉक जैसे फीचर्स का सपोर्ट देखने को मिलता है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 170 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!