Vespa SXL 125: कम बजट में खरीदना है स्कूटर तो देर किस बात की, मात्र ₹4383 की EMI पर ले आइए इस शानदार स्कूटर को

Vespa SXL 125: क्या आप भी एक नया स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि आपको किस स्कूटर को खरीदना चाहिए। तो आप मार्केट से Vespa SXL 125 स्कूटर को खरीद सकते हैं। क्योंकि इस स्कूटर पर कंपनी बहुत ही अच्छा फाइनेंस प्लान ऑफर दे रही है जिसके तहत अगर आपका बजट कम है तब भी आप इस स्कूटर को खरीद सकते हैं। तो लिए फटाफट जान लेते हैं इसके ऑफर्स और फीचर्स के बारे में।

Vespa SXL 125 Price And Finance Offer

इस Vespa SXL 125 को दिल्ली एक्स शोरूम में 1.37 लाख रुपए से 1.42 लाख रुपए की कीमत के बीच पेश किया गया है। अगर आपका बजट कम है तो आप इस स्कूटर को फाइनेंस प्लान के जरिए अपना बना सकते हैं। जिसके लिए आपको सिर्फ 15,000 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा। इसके बाद आपको बाकी के 1,36,422 रुपए का बैंक से 9.7% ब्याज दर पर लोन मिलेगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको 3 साल तक हर महीने 4383 रुपए की EMI किस्त देनी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें: Renault Triber: 7 सीटर वाली इस कार को खरीद सकते हैं अब सिर्फ 14,906 रुपए की EMI पर, कीमत के साथ जाने कितने दमदार है फीचर्स

Vespa SXL 125 Engine And Transmission

वेस्पा कंपनी के इस शानदार स्कूटर के अंदर 124.45 सीसी का सिंगल सिलेंडर 3 वॉल्व एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड एसओएचसी इंजन फिट किया गया है। जो 9.1 Ps की पावर और 9.7 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होता है। इसके इंजन के साथ आपको सीवीटी गियर बॉक्स का ऑप्शन देखने को मिल जाता है।

vespa sxl 125
vespa sxl 125

Vespa SXL 125 Suspension And Breaks

इस वेस्पा एसएक्सएल 125 स्कूटर के रियर साइड पर 4 स्टेप प्रीलोड एडजेस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर और बॉटम लिंक फ्रंट सस्पेंशन देखने को मिलता है। जबकि इसके ब्रेकिंग सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए इसमें फ्रंट साइड पर 200mm का डिस्क ब्रेक और रियर साइड पर 141mm का ड्रम ब्रेक लगाया गया है। इसके अलावा इस स्कूटर के अंदर आपको 7.4 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिल जाती है।

यह भी पढ़ें: PURE EV EcoDryft 350 Launched In India: 171 किलोमीटर की रेंज के साथ प्योर ईवी ने लॉन्च की अपनी इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

Vespa SXL 125 Features

बात करें अगर वेस्पा कंपनी के इस शानदार स्कूटर के फीचर्स की तो इसमें आपको डेटाइम रनिंग लैंप के साथ फूल एलइडी हेडलैंप, चौकोर शॉप के रियर व्यू मिरर और हेडलैंप्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस स्कूटर के अंदर आपको ओडोमीटर, स्पीड, टाइम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अंडरसीट स्टोरेज लैंप, ट्रिपमीटर रीडिंग और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!