Maruti Suzuki eVX SUV: भारत में जल्द लॉन्च होगी 550 किलोमीटर की रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार, इंडिया के साथ विदेशो में भी होगी एक्सपोर्ट

Maruti Suzuki eVX SUV Launch Date In India: ऑटो इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी Maruti Suzuki eVX SUV को लेकर आने वाली है। मारुति कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को भारत के साथ-साथ विदेश में भी एक्सपोर्ट करने वाली है। इस इलेक्ट्रिक कर में 550 किलोमीटर तक की लंबी रेंज के साथ दमदार फीचर्स मिलने की उम्मीद है। तो चलिए इसकी लॉन्चिंग डेट और फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Maruti Suzuki eVX SUV Release Date In India

मारुति कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को गुजरात के प्लांट में तैयार करेगी और इसे सबसे पहले इंडियन मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। Maruti Suzuki eVX इलेक्ट्रिक कार को टोयोटा के साथ डेवलप किया जाएगा। जिसका खुद का वेरिएंट भी होगा जो 2025 में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जा सकता है। eVX इलेक्ट्रिक कार की मोटर और बैटरीयों को गुजरात प्लांट में ही बनाया जाएगा। मारुति की इस इलेक्ट्रिक कार को 2024 के अंत तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Royal Enfield Meteor 350: इस क्रूजर बाइक को सिर्फ ₹23,000 डाउन पेमेंट देकर बना ले अपना, दमदार लूक के साथ फीचर भी है झक्कास

Maruti Suzuki eVX SUV Battery Pack And Range

मारुति सुजुकी की इस अपकमिंग ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी में LFP ब्लेड वाला 60kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है। जिसके बलबूते यह इलेक्ट्रिक कार 550 किलोमीटर की लंबी रेंज देने में सक्षम होगी। इसके साथ ही कंपनी इस प्रोडक्शन मॉडल में एक छोटा बैट्री पैक वाला वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है जो 400 किलोमीटर की रेंज के साथ आएगा।

Maruti Suzuki eVX SUV
Maruti Suzuki eVX SUV

Maruti Suzuki eVX SUV Features

बात करें अगर मारुति सुजुकी ईवीएक्स इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स की तो इसमें आपको सी पिलर इंटीग्रेटेड रियर डोर हैंडल, इंटीग्रेटेड रूफ स्पॉयलर और सिल्वर कनेक्ट बार के साथ रैप अराउंड टेललैंप जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इस मारुति कार में एक रोटरी डायल के साथ सेंटर कंसोल पर एक हेजल फ्री डैशबोर्ड लेआउट, इन्फोटेनमेंट यूनिट, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट्स और वर्टिकल स्टेक्ड एयर कॉन्वेंट जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Dongfeng Nammi 01 Electric: मार्केट में लॉन्च हुई डोंगफेंग की नई इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर देती है 430 किलोमीटर की लंबी रेंज

Maruti Suzuki eVX SUV Rivals

मारुति की इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन मार्केट में इस मारुति इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला नेक्सोन ईवी, एमजी जेडएस ईवी और क्रेटा ईवी जैसी कारों से हो सकता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!