Volkswagen Taigun Sound Edition: भारत में लॉन्च हुई ये खास साउंड एडिशन कार, कीमत के साथ जाने कितने दमदार है फीचर्स

Volkswagen Taigun Sound Edition Launched In India: कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने भारतीय बाजार में अपने नए Volkswagen Taigun Sound Edition को लॉन्च कर दिया है। काफी लंबे इंतजार के बाद फाइनली कंपनी ने आज इस कार को मार्केट में उतार दिया है। तो चलिए इस टाइगुन साउंड एडिशन प्रीमियम कार के फीचर्स के साथ इसकी कीमत के बारे में भी जान लेते हैं।

Volkswagen Taigun Sound Edition Price In India

फॉक्सवैगन कंपनी ने इस टाइगुन साउंड एडिशन को दो इंजन विकल्प ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मार्केट में उतारा है। जिसमें 1.0 लीटर टीएसआई एमटी वेरिएंट की मार्केट में एक्स शोरूम कीमत 16.33 लाख रुपए रखी गई है। वहीं इसके 1.0 लीटर टीएसआई एटी वेरिएंट की मार्केट में एक्स शोरूम कीमत 17.90 लाख रुपए रखी गई है।

यह भी पढ़ें: Toyota Innova Hycross GX Limited Edition: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का जीएक्स लिमिटेड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, जाने खासियत

Volkswagen Taigun Sound Edition Exterior

इस फॉक्सवैगन टाइगुन साउंड एडिशन एसयूवी कुल चार कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है जिसमें आपको कार्बन स्टील ग्रे, राइजिंग ब्लू, लावा रेड और वाइल्ड चेरी रेड कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं। इस एसयूवी को C पिलर्स पर साउंड एडिशन बैज और ग्राफिक्स मिलते हैं। कंपनी ने अपनी वस्तु साउंड एडिशन को भी लॉन्च करने की घोषणा कर चुकी है। जिसमें टाइगुन साउंड एडिशन एसयूवी जैसे ही फीचर्स मिल सकते हैं।

Volkswagen Taigun Sound Edition
Volkswagen Taigun Sound Edition

Volkswagen Taigun Sound Edition Features

अगर बात की जाए फॉक्सवैगन की इस नई Taigun Sound Edition कार के फीचर्स की तो इस कार के अंदर आपको एक सबवूफर और एक एमप्लीफायर के साथ 7 स्पीकर साउंड सिस्टम देखने को मिलता है। इस एसयूवी के अंदर आप साउंड सिस्टम के साथ म्यूजिक का पूरा आनंद उठा सकते हैं। इसके अलावा इस कार के अंदर आपको पावर्ड फ्रंट सीटें भी देखने को मिलती है।

यह भी पढ़ें: 80 KMPL माइलेज वाले TVS XL 100 स्कूटर की पब्लिक हुई दीवानी, कीमत सिर्फ ₹44,999

Volkswagen Taigun Sound Edition Engine And Transmission

फॉक्सवैगन की इस नई टाइगुन साउंड एडिशन एसयूवी में 1.0 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है जो 113 bhp की पावर और 178 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होता है। इस टाइगर एसयूवी कार के इंजन के साथ आपको 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन या 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन देखने को मिल जाता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!