80 KMPL माइलेज वाले TVS XL 100 स्कूटर की पब्लिक हुई दीवानी, कीमत सिर्फ ₹44,999

TVS XL 100: टीवीएस कंपनी की बैकों को तो मार्केट में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता ही है। लेकिन अब कंपनी का नया स्कूटर TVS XL 100 भी मार्केट में जबरदस्त परफॉर्मेंस दिख रहा है। यह टीवीएस स्कूटर 80 KMPL का माइलेज देता है। हालांकि इस टीवीएस स्कूटर की कीमत इतनी ज्यादा नहीं है, लेकिन कम बजट वाले ग्राहकों के लिए कंपनी इस स्कूटर पर काफी तगड़ा फाइनेंस ऑफर भी दे रही है। तो चलिए जानते हैं इसे डिटेल के साथ।

TVS XL 100 Price And Finance Offer

टीवीएस के इस स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 44,999 रुपए से शुरू होकर 59,695 रुपए तक जाती है। लेकिन अगर आपका बजट इससे भी काम है तो आप इसे फाइनेंस प्लान के तहत खरीद कर अपना बना सकते हैं। कंपनी इस टीवीएस स्कूटर को सिर्फ ₹5000 के डाउन पेमेंट पर खरीदने का मौका दे रही है। इसके बाद आपको बाकी के 48,200 रुपए का 9.7% ब्याज दर पर बैंक से लोन दिया जाएगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने 1,548 रुपए की EMI देनी होगी।

यह भी पढ़ें: Aprilia SR Storm: सिर्फ ₹3,652 की EMI पर रहा यह गजब का स्कूटर, कमाल के फीचर्स के साथ जबरदस्त लुक

TVS XL 100 Features

इस टीवीएस एक्सएल 100 स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर के अंदर आपको का पेट्रोल रिजर्व इंडिकेटर, इजी ऑन ऑफ स्विच अर्गोनॉमिक हैंडल, आईटच स्टार्ट और मोबाइल चार्जर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इसके अलावा सेफ्टी के लिए इसमें 16 इंच के व्हील्स, एसबीटी, ऑन बोर्ड डायग्रोस्टिक इंडिकेटर और एलईडी डीआरएल्स जैसे फीचर मिलते हैं।

tvs xl 100
tvs xl 100

TVS XL 100 Suspension And Breaks

टीवीएस के इस स्कूटर के फ्रंट साइड पर आपको टेलीस्कोपिक स्प्रिंग हाइड्रोलिक टाइप सस्पेंशन और रियर वाली साइड आपको स्विंग आर्म हाइड्रोलिक शॉक सस्पेंशन देखने को मिल जाते हैं। इसके अलावा ब्रेकिंग सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए इसमें फ्रंट और रियर साइड पर 110mm के ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Yamaha Aerox 155: अब स्कूटर खरीदने का सपना होगा पूरा, मात्र 17000 रुपए डाउन पेमेंट देकर घर लेकर आएं यामाहा का शानदार स्कूटर

TVS XL 100 Engine And Transmission

बहुत की जाए अगर इस टीवीएस स्कूटर के इंजन की तो इसमें आपको BS6 नॉर्म्स वाला 99.7 सीसी का 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है। जो 4.4 Ps की पावर और 6.5 Nm का टॉर्क रिलीज करने में सक्षम रहता है। इसके इंजन के साथ आपको सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा इस टीवीएस स्कूटर के अंदर 4 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी और सेंट्रीफ्यूगल टाइप क्लच मिल जाता है।यह टीवीएस स्कूटर 80 KMPL का माइलेज देता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!