Toyota Innova Hycross GX Limited Edition Launched In India: ऑटो इंडस्ट्री की पॉपुलर कार निर्माता कंपनी टोयोटा अपनी टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के जीएक्स लिमिटेड एडिशन को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। टोयोटा की इस नई कार में बहुत ही बेहतरीन डिजाइन के साथ इसके फीचर्स को भी काफी अपग्रेड किया गया है। तो आइए टोयोटा कंपनी ने इस नई कार के अंदर क्या-क्या फीचर्स दिए हैं और इसे इंडियन मार्केट में कितनी कीमत में लॉन्च किया गया है इसकी पूरी डिटेल जानते हैं।
Toyota Innova Hycross GX Limited Edition Price In India
टोयोटा कंपनी की इस टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस जीएक्स लिमिटेड एडिशन कार को भारतीय मार्केट में 20.07 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर पेश किया गया है। स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में नई इनोवा हाईक्रॉस जीएक्स लिमिटेड एडिशन को मार्केट में 40,000 रुपए अधिक कीमत पर लॉन्च किया गया है।
यह भी पढ़ें: 80 KMPL माइलेज वाले TVS XL 100 स्कूटर की पब्लिक हुई दीवानी, कीमत सिर्फ ₹44,999
Toyota Innova Hycross GX Limited Edition Interior
अगर इस नई टोयोटा कार के इंटीरियर की बात की जाए तो इसमें आपको चेस्टनट ब्राउन फिनिश देखने को मिलता है। इसके साथ ही इस नई टोयोटा कार में डैशबोर्ड और डोर ट्रिम्स के लिए एक नया सॉफ्ट टच दिया गया है। इसके फेब्रिक सीट कवर में नया डुएल टोन ब्राउन और ब्लैक फिनिश देखने को मिलता है, जबकि विंडो कंट्रोल के चारों ओर एक नया फॉक्स वुड ट्रिम भी लगाया गया है। इस टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस जीएक्स लिमिटेड एडिशन को मार्केट में 7 सीटर और 8 सीटर दोनों वेरिएंट्स में पेश किया गया है।
Toyota Innova Hycross GX Limited Edition Exterior
इस टोयोटा कार के एक्सटीरियर में भी आपको काफी बदलाव देखने को मिलते हैं। इसमें आपको बीच में सेंट्रल से होकर जाने वाला ग्रिल पर एक नया क्रोम गार्निश दिया गया है। इसके फ्रंट और रियर बंपर पर नई फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेटें देखने को मिलती है। हालांकि प्लैटिनम व्हाइट एक्सटीरियर पेंट शेड के लिए आपको 9500 रुपए अलग से देने पड़ेंगे।
Toyota Innova Hycross GX Limited Edition Engine And Transmission
बात की जाए अगर नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस जीएक्स लिमिटेड एडिशन के इंजन की तो इसमें आपको 2.0 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाएगा। जो 172 एचपी की पावर और 205 एनएम का पिक टॉर्क जनरेट करता है। इस टोयोटा कर के इंजन के साथ आपको सीवीटी गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है।