Triumph Bonneville Stealth Edition इंडियन मार्केट में हुई लॉन्च, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Triumph Bonneville Stealth Edition: भारतीय मार्केट की जानी-मानी प्रीमियम बाइक बनाने वाली कंपनी ट्रायंफ ने इंडिया बाइक वीक (IBW) 2023 में अपनी नई Triumph Bonneville Stealth Edition बाइक को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को काफी दमदार लुक और बेहतरीन डिजाइन के साथ पेश किया गया है। तो चलिए इस न्यू बाइक की कीमत और इसके सभी फीचर्स को बारीकी से जानते हैं।

Triumph Bonneville Stealth Edition

Triumph Stealth Edition रेंज में बोनविले T100 ब्लू स्टील्थ एडिशन, बॉबर पर्पल स्टील्थ एडिशन और बोनविले T120 ब्लू स्टील्थ एडिशन शामिल किए गए हैं। इसके अलावा कंपनी ने स्क्रैंबलर 900 ऑरेंज स्टील्थ एडिशन, स्पीड ट्विन 900 ग्रीन स्टील्थ एडिशन, मैट सिल्वर फिनिश के साथ T120 ब्लैक स्टील्थ एडिशन और स्पीड ट्विन 1200 रेड स्टील्थ एडिशन को भी इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है।

Triumph Bonneville Stealth Edition Price In India

ट्रायंफ ने इस बोनविले स्टील्थ एडिशन को इंडियन मार्केट में 9.09 लाख रुपए से लेकर 12.85 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। साथ ही साथ कंपनी ने इसकी बुकिंग भी स्टार्ट कर दी है और कंपनी का कहना है कि इसकी डिलीवरी मार्च 2024 में स्टार्ट होने वाली है।

Triumph Bonneville Stealth Edition
Triumph Bonneville Stealth Edition

Triumph Tiger 900 GT And Rally Pro Anvil

इंडिया बाइक वीक (IBW) 2023 में प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी ट्रायंफ ने अपनी टाइगर 900 GT और टाइगर 900 रैली प्रो एडवेंचर टूरर को भी अनवील कर दिया है। Triumph Tiger 900 GT की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 13.95 लाख रखी गई है जबकि Rally Pro की एक्स शोरूम कीमत 15.95 लाख रुपए रखी गई है।

इन दोनों ही बाइको में 888cc का अपडेटेड इन लाइन 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 9500 आरपीएम पर 107 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6850 आरपीएम 90 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। पहले की तुलना में इन बाइक्स को अधिकतम पावर और अधिकतम टॉर्क क्षमता के साथ पेश किया गया है।

इन्हें भी पढ़ें: 

Kawasaki Bike Discount Offer: कावासाकी की इन प्रीमियम बाइकों पर मिल रहा 60,000 रुपए का डिस्काउंट, लिस्ट में निंजा 650 भी शामिल

Aprilia RS 457 Launched In India: भारत में लॉन्च हुई Aprilia की दमदार मोटरसाइकिल, जाने कीमत और सभी स्पेसिफिकेशंस

16 जनवरी को भारत में दस्तक देगी Hyundai Creta Facelift SUV, सामने आई ताजा जानकारी

Leave a Comment

error: Content is protected !!