Aprilia RS 457 Launched In India: वाहन निर्माता कंपनी अप्रिलिया (Aprilia) ने इंडिया बाइक वीक (IBW 2023) में अपनी एक और धांसू बाइक Aprilia RS 457 को ऑफीशियली लॉन्च कर दिया है। यह बाइक काफी प्रीमियम लुक के साथ आती है इसका डिजाइन Aprilia RS 660 से काफी मिलता जुलता है। वही कंपनी ने इस बाइक में काफी जबरदस्त इंजन का इस्तेमाल किया है तो चलिए आपको डिटेल से बताते हैं. कि इस नई बाइक में क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं और इसकी मार्केट में कितनी कीमत रखी गई है।
Aprilia RS 457 Price In India
Aprilia RS 457 बाइक को इंडियन मार्केट में 4.10 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत पर पेश किया गया है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को इटली में ही डिजाइन और डेवलप किया है। जबकि इसका प्रोडक्शन इंडिया में पियाजियो के बारामती प्लांट में हो रहा है। कंपनी ने इस बाइक की लॉन्चिंग के साथ कहा है कि इस बाइक की बुकिंग 15 दिसंबर से शुरू हो जाएगी और ग्राहक इस मोटोप्लेक्स डीलरशिप के जरिए खरीद पाएंगे।
Aprilia RS 457 Engine And Transmission
बात की जाए अगर इस नई अप्रिलिया आरएस 457 बाइक के इंजन की तो इसमें 457cc का लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन सिलेंडर DOHC इंजन देखने को मिलता है जो 47 बीएचपी की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए कंपनी ने इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स का विकल्प दिया है। इसके अलावा बाइक में स्लिपर क्लच और एक दो तरफा क्विकशिफ्टर भी देखने को मिलता है।
Aprilia RS 457 Features
अप्रिलिया आरएस 457 मोटरसाइकिल का डिजाइन काफी अग्रेसिव दिखाई देता है। इसमें फीचर्स के तौर पर एयरोडायनेमिक्स के लिए कट और क्रीज के साथ शार्प बॉडी पैनल और एक स्लिप्ट सीट सेटअप दिया गया है जबकि ट्रांसपेरेंट वाइजर के साथ एक स्लिप्ट एलईडी हेडलाइट सेटअप देखने को मिलता है। इसके अलावा इस बाइक में 5 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टू इन वन अंडरबेली एग्जास्ट, क्लिप ओन हेंडलबार और बैकलिट स्विचगियर जैसे फीचर्स दिए हैं।
Aprilia RS 457 Suspension And Breaks
इस धांसू मोटरसाइकिल के आगे की तरफ USD फ्रंट फॉर्क्स और पीछे की साइड एक मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। वही ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसमें एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है। इंडियन मार्केट में Aprilia RS 457 का मुकाबला कावासाकी निंजा 300, केटीएम आरसी 390, निंजा 400 और यामाहा वाईजेडएफ R3 जैसी बाइकों से होगा।
इन्हें भी पढ़ें:
Maruti Baleno Discount Offer: 42 हजार रुपए के डिस्काउंट पर खरीदें चमचमाती मारुति बलेनो कार
Honda CB500X बाइक पर जबरदस्त फाइनेंस ऑफर, मात्र 17,897 रुपए की EMI पर खरीदने का मौका