New-Gen Renault Duster जल्द होगी भारत में लॉन्च, MG Hector Plus जैसी एसयूवी से होगा मुकाबला

New-Gen Renault Duster: पॉपुलर कर मेकर कंपनी रेनॉल्ट ने अपनी New-Gen Renault Duster को इंडियन मार्केट में आने की आधिकारिक पुष्टि की है। न्यू जैन रेनॉल्ट डस्टर का 5 सीटर वेरिएंट मार्केट में मौजूद टोयोटा हाईराइडर, किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा और होंडा एलीवेट जैसी कारों को जबरदस्त टक्कर देगा। जबकि इसका 7 सीटर वेरिएंट एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और हुंडई अल्काजार जैसी एसयूवी को टक्कर देने वाला है। तो चलिए इसकी बाकी डिटेल्स को विस्तार से जानते हैं।

New-Gen Renault Duster Launch Date In India

हालांकि कंपनी ने अभी तक इस नई जनरेशन रेनॉल्ट डस्टर की लॉन्चिंग डेट का कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि इस दमदार कार को कंपनी 2025 में लॉन्च कर सकती है। हालांकि लीक हुई रिपोर्ट्स का कहना है कि कंपनी से 2024 के आखिर में अनवील कर सकती है।

New-Gen Renault Duster Design

हाल ही में रेनॉल्ट कंपनी के सहयोगी ब्रांड दासिया ने नई रेनॉल्ट डस्टर को अनवील किया था जिसमें नई रेनॉल्ट डस्टर काफी जबरदस्त दिखाई दे रही थी। इसमें स्लिम ग्रिल तक आने वाले Y शैप के एलईडी डीआरएल लगे हैं। इसके बंपर पर गोलाकार फोग लैंप असेंबली है जिसके पास एयरवेंट दिखाई दे रहा है। इसके रियर पर Y शैप के टेललैंप्स दिए गए हैं।

इसके अलावा इस न्यू जैन रेनॉल्ट डस्टर में नए डिजाइन वाले 18 इंच के ब्लैक आउट अलॉय व्हील, साइड प्रोफाइल में रूफ रेल, टाइपिंग रेयर क्वार्टर ग्लास, स्पॉयलर, पीछे डोर्स के नीचे फ्रेश क्लैडिंग और मिरर्स के नीचे ब्लैक आउट वर्टिकल शैडो लाइन दी गई है।

New-Gen Renault Duster
New-Gen Renault Duster

New-Gen Renault Duster Engine

New-Gen Renault Duster को ग्लोबल मार्केट के अंदर तीन इंजन विकल्प 1.6 लीटर चार सिलेंडर पेट्रोल हाइब्रिड, 1.0 लीटर पेट्रोल एलपीजी और 1.2 लीटर तीन सिलेंडर टर्बो पैट्रोल के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इन तीन इंजन विकल्प में पहले दो ऑप्शन के साथ नई रेनॉल्ट डस्टर को भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।

New-Gen Renault Duster Features

इस अपकमिंग रेनॉल्ट डस्टर के फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल स्क्रीन सेटअप मिल सकते हैं जिसमें 10.1 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 7 इंच की ड्राइवर डिस्प्ले मिल सकती है। इसके अलावा इसमें ADAS टेक्नोलॉजी, 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 स्पीकर के साथ Arkamys 3D साउंड सिस्टम और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

इन्हें भी पढ़ें: 

Mahindra Scorpio-N के डीजल वेरिएंट की अचानक तेजी से बड़ी बिक्री, जानिए आखिर क्या मिलता है इस एसयूवी में खास

Suzuki V-Strom SX: 250 CC सेगमेंट की सबसे दमदार बाइक अब केवल ₹25,000 डाउन पेमेंट पर लाएं घर

Suzuki Access 125: मार्केट का सबसे लोकप्रिय सुजुकी स्कूटर अब सिर्फ ₹10,000 डाउन पेमेंट पर होगा आपका

Leave a Comment

error: Content is protected !!