Suzuki Avenis स्कूटर मात्र 3164 रुपए देकर बना ले अपना, डिटेल से जानिए क्या है EMI प्लान

Suzuki Avenis: क्या आप भी कम बजट में एक बेहतरीन स्कूटर ढूंढ रहे हैं जिसमें आपको दमदार इंजन के साथ तगड़े फीचर्स का सपोर्ट भी मिले तो आप Suzuki Avenis स्कूटर को खरीद सकते हैं। अगर आपका बजट कम है तो आप इस सुजुकी स्कूटर को आकर्षक EMI प्लान के द्वारा बेहद ही सस्ती कीमत में अपना बना सकते हैं। कंपनी इस स्कूटर पर बिल्कुल सस्ता ईएमआई प्लान ऑफर कर रही है तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

Suzuki Avenis Price And Finance Offer

Suzuki Avenis स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम में कीमत 88,300 रुपए से शुरू होकर 92,300 रुपए तक जाती है। सुजुकी के इस दमदार स्कूटर पर कंपनी 11,000 का डाउन पेमेंट ऑफर कर रही है जिसके बाद आपको बाकी के 98,490 रुपए 9.7% इंटरेस्ट रेट पर लोन के द्वारा देने होंगे। यह लोन आपको 3 साल के लिए मिलेगा जिसमें आपको हर महीने 3,164 रुपए की EMI किस्त देकर इसे चुकाना होगा।

Suzuki Avenis Suspension And Breaks

इस सुजुकी स्कूटर के आगे की तरफ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिए गए हैं जबकि पीछे की तरफ स्विंग आर्म सस्पेंशन देखने को मिलते हैं। वही बात की जाए इसके ब्रेकिंग सिस्टम की तो इस स्कूटर के फ्रंट साइड पर डिस्क ब्रेक और रियर साइड पर ड्रम ब्रेक्स मिलते हैं। इसके अलावा इस स्कूटर के फ्रंट और रियर साइड पर ट्यूबलेस टायर्स लगे हुए होते हैं।

Suzuki Avenis
Suzuki Avenis

Suzuki Avenis Engine And Transmission

अगर बात की जाए इस सुजुकी स्कूटर के इंजन की तो इसमें आपको 124 सीसी का एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिल जाता है। जो 8.7 Ps की आउटपुट और 10 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके इंजन के साथ आपको सीबीटी ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का विकल्प मिल जाता है। वही स्कूटर में आपको 21.8 L की अंडरसीट स्टोरेज और 5.2 L की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है।

Suzuki Avenis Features

सुजुकी के इस शानदार एवेनिस स्कूटर फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको स्पोर्टी अलॉय व्हील्स, यूएसबी शॉकेट के साथ फ्रंट बॉक्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंजन किल स्विच, ब्लूटूथ नेवीगेशन, इंस्पायर्ड रियर इंडिकेटर, बॉडी माउंट ब्राइट एलइडी हेडलैंप, स्पोर्टी एलइडी टेललैंप, एक्सटर्नल रिंग टाइप फ्यूल कैप और स्टोरेज के लिए फ्रंट रैक जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

इन्हें भी पढ़ें: 

521 किलोमीटर की रेंज और 440 लीटर बूट स्पेस वाली BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक कार मिल रही काफी सस्ते दाम में

Hero eMaestro Scooter की लॉन्चिंग डेट हुई कंफर्म, तगड़े फीचर्स के साथ इस दिन होगी भारत में एंट्री

BYD E6: इस इलेक्ट्रिक कार पर मिल रहा शानदार फाइनेंस प्लान, सिंगल चार्ज पर चलेगी 520 किलोमीटर

Leave a Comment

error: Content is protected !!