BYD E6: इस इलेक्ट्रिक कार पर मिल रहा शानदार फाइनेंस प्लान, सिंगल चार्ज पर चलेगी 520 किलोमीटर

BYD E6: हर कोई आजकल पेट्रोल, डीजल इंजन की कार छोड़कर इलेक्ट्रिक कार की ओर आकर्षित होते जा रहे हैं। ऐसे में बड़ी-बड़ी कंपनी अपनी पेट्रोल, डीजल की कार को छोड़कर इलेक्ट्रिक कार बना रही है। या उन्ही गाड़ियों को इलेक्ट्रिक कारों में चेंज कर रही है। अगर आप भी एक अच्छी इलेक्ट्रिक कार खोज रहे हैं। तो आपको BYD E6 इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहिए। क्योंकि इस कार पर कंपनी अच्छा फाइनेंस प्लान दे रही है। इसके साथ ही कुछ ऑफर भी दे रही है। तो चलिए जानते हैं इसकी फाइनेंस प्लान के बारे में।

BYD E6 Price And Finance Plan

BYD E6 इलेक्ट्रिक कार की दिल्ली एक्स शोरूम में कीमत 29.15 लाख रुपए है। इस कार को आप फाइनेंस प्लान पर भी ले सकते हो। उसके लिए आपको सबसे पहले 2,94,000 रुपए का डाउन पेमेंट देना होगा। फिर आपको बाकी का पेमेंट करने के लिए बैंक आपको 5 साल के लिए 9.8 परसेंट ब्याज दर पर 26,50,150 रुपए कार लोन दिया जाएगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको 56,047 रुपए की ईएमआई कि हर महीने जमा करा कर इस लोन की भरपाई करनी है।

यह भी पढ़ें: MG ZS EV: 461 किलोमीटर की रेंज देने वाली इस इलेक्ट्रिक कार को अब खरीद सकते हैं सिर्फ ₹46,410 की EMI पर, जानिए क्या है पूरा प्लान

BYD E6 Range And Battery Pack

BYD E6 इलेक्ट्रिक कार में 71.2kWh का बैट्री पैक मिल जाता है। इस इलेक्ट्रिक कार से आप सिटी के अंदर सिंगल चार्ज में 520 किलोमीटर का सफर तय करने में सक्षम रहती है। जबकि हाईवे पर यह कार 415 किलोमीटर का सफर तय करती है। इस इलेक्ट्रिक कार में लगी मोटर 95 Ps की पावर जेनरेट कर सकती है और 180 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा दी गई है।

BYD E6
BYD E6

BYD E6 Features

इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें एलईडी डीआरएलस, लेदर रेप्ड सिटी, सीएन95 एयर फिल्ट्रेशन और 10.1 इंच की रोटेबल टच स्क्रीन जैसे फीचर्स इस इलेक्ट्रिक कर के अंदर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Ducati Scrambler 800: इस प्रीमियम क्रूजर बाइक को खरीदना हुआ आसान, मात्र ₹28,648 की EMI पर खरीदकर बना ले अपना

Leave a Comment

error: Content is protected !!