Hero eMaestro Scooter की लॉन्चिंग डेट हुई कंफर्म, तगड़े फीचर्स के साथ इस दिन होगी भारत में एंट्री

Hero eMaestro Scooter: हीरो कंपनी एक पॉप्युलर कंपनी है जो मार्केट में अपने एक के बाद एक शानदार टू व्हीलर लॉन्च करती रहती है। हीरो कंपनी अब इंडियन मार्केट में अपना एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसका नाम Hero eMaestro Scooter होगा। इस स्कूटर को मेस्ट्रो 125 स्कूटर की तरह डिजाइन किया जाएगा और इसमें कई नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। तो चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं।

Hero eMaestro Scooter Release Date In India

हीरो कंपनी के इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग डेट की बात करें तो अभी तक कंपनी की तरफ से इसकी कोई इंडियन मार्केट में लॉन्चिंग डेट का अभी कोई आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन हाल ही में लीक हुई ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्कूटर 2025 में अगस्त महीने तक लॉन्च किया जा सकता है।

Hero eMaestro Scooter Breaks And Suspension

Hero eMaestro Scooter के फ्रंट साइड पर आपको 12 इंच के टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और इसके रियल साइड पर मोनोशॉप सस्पेंशन देखने को मिलेंगे। बात करें अगर इस स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें दोनों टायरों पर ड्रम ब्रेक दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें 12 इंच के अलॉय व्हील्स देखने को मिलने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: BYD E6: इस इलेक्ट्रिक कार पर मिल रहा शानदार फाइनेंस प्लान, सिंगल चार्ज पर चलेगी 520 किलोमीटर

Hero eMaestro Scooter Battery Pack And Range

बात की जाए अगर इस अपकमिंग स्कूटर के बैटरी पाक की तो इसमें एक पावरफुल बैटरी के साथ लिथियम आयन मैग्नेट मोटर का इस्तेमाल किया गया है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर 150 से 200 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। इसकी बैटरी को एक बार फुल चार्ज होने में 4 से 7 घंटे का समय लग जाता है।

Hero eMaestro Scooter
Hero eMaestro Scooter

Hero eMaestro Scooter Features

हीरो के इस न्यू स्कूटर में आपको कई फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, नई एलइडी हेडलैंप, बड़ा डिस्प्ले जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा डिस्प्ले में आपको स्कूटर को पीछे करने और इग्निशन का ऑप्शन देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा इसमें क्लाउड कनेक्टिविटी का विकल्प भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: 521 किलोमीटर की रेंज और 440 लीटर बूट स्पेस वाली BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक कार मिल रही काफी सस्ते दाम में

Hero eMaestro Scooter Price In India

Hero eMaestro Scooter की इंडियन मार्केट में कीमत का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन ऐसी अफवाहें सामने आ रही है कि यह स्कूटर 1 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर मार्केट में आ सकता है। हालांकि इस हीरो स्कूटर की असली कीमत इसके लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगी।

Leave a Comment