PURE EV EcoDryft 350 Launched In India: 171 किलोमीटर की रेंज के साथ प्योर ईवी ने लॉन्च की अपनी इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

PURE EV EcoDryft 350: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी PURE EV ने भारतीय बाजार में अपनी लंबी रेंज वाली PURE EV EcoDryft 350 इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को बेहतर रीडिंग एक्सपीरियंस के लिए लंबी रेंज दी की गई है। इतना ही नहीं कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग लेना भी स्टार्ट कर दिया है तो चलिए इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में विस्तार से जानते हैं।

PURE EV EcoDryft 350 Price In India

इस प्योर ईवी इको ड्रिफ्ट 350 इलेक्ट्रिक बाइक को इंडियन मार्केट में 1,29,999 रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत में पेश किया गया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को आप कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट के अतिरिक्त अतिरिक्त 100 से अधिक प्योर डीलरशिप के जरिए खरीद सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग और टेस्ट ड्राइव आप पैन इंडिया आउटलेट्स पर आसानी से कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Toyota Innova Hycross GX Limited Edition: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का जीएक्स लिमिटेड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, जाने खासियत

PURE EV EcoDryft 350 Features

नई प्योर ईवी इको ड्रिफ्ट 350 इलेक्ट्रिक बाइक में फीचर्स के तौर पर आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, रिवर्स मोड, एंटी थेफ्ट अलार्म, पुश बटन स्टार्ट, कोस्टिंग रीजेन, रिमोट स्टार्ट, डाउन हिल असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, हिल स्टार्ट असिस्ट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एलइडी हेडलैंप और एलइडी टेललैंप जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

PURE EV EcoDryft 350
PURE EV EcoDryft 350

PURE EV EcoDryft 350 Battery Pack And Motor

PURE EV की इस नई लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक के अंदर आपको 3 KW की मोटर के साथ 3.5 kWh की लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल देखने को मिलता है जिसे 6 MCU के साथ जोड़ा गया है। यह कांबिनेशन कांबिनेशन एक स्मार्टफोन से भी अधिक प्रोसेसिंग पावर और 40 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होता है।

यह भी पढ़ें: Volkswagen Taigun Sound Edition: भारत में लॉन्च हुई ये खास साउंड एडिशन कार, कीमत के साथ जाने कितने दमदार है फीचर्स

PURE EV EcoDryft 350 Top Speed And Range

बात की जाए अगर प्योर ईवी इको ड्रिफ्ट 350 इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड की तो यह बाइक 75 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से चलती है। वही कंपनी के मुताबिक यह बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 171 किलोमीटर की रीडिंग रेंज देती है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक में बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए तीन राइडिंग मोड दिए हैं।

Leave a Comment