Jawa EMI Offer: क्या आप एक ऐसी बाइक खरीदने की सोच रहे हैं जो ऑन रोड और ऑफ रोड दोनों के लिए बेहतर हो तो आप Jawa बाइक को खरीद सकते हैं। इस बाइक में काफी पावरफुल इंजन लगा हुआ है। इस बाइक पर कंपनी सस्ता EMI ऑफर लेकर आई है जिसके जरिए इस जावा बाइक को काफी कम कीमत में खरीद कर अपना बनाया जा सकता है। तो चलिए इसकी डिटेल्स आपको बताते हैं।
Jawa Bike Price And Finance Plan
जावा बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम में कीमत 1.80 लाख रुपए से शुरू होकर 2.03 लाख रुपए तक जाती है। लेकिन अगर आपका इतना बजट नहीं है तो आप इस जावा बाइक को मात्र 21,000 रुपए डाउन पेमेंट देकर भी अपना बना सकते हैं। इसके बाद आपको बैंक से 6% ब्याज दर पर 3 साल के लिए 1,85,502 रुपए का लोन दिया जाएगा। जिसे चुकाने के लिए आपको हर महीने 5,643 रुपए की भरनी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें: Retro-classic Honda CB350 बाइक इंडियन मार्केट में हुई लॉन्च, पावरफुल इंजन के साथ जाने कितनी है कीमत
Jawa Bike Suspension and Breaks
इस क्रूजर बाइक के फ्रंट साइड पर 35mm टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर साइड पर एडजेस्टेबल प्रीलोड ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन देखने को मिलते हैं। ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसमें फ्रंट साइड पर ABS के साथ 280mm फ्लोटिंग कैलीपर डिस्क ब्रेक्स और रियर साइड पर 153mm ड्रम ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं। इसके अलावा रियर साइड पर एबीएस के साथ 240mm डिस्क ब्रेक फ्लोटिंग कैलीपर भी मिलते हैं।
Jawa Bike Engine And Transmission
बात की जाए अगर इस क्रूजर जावा बाइक के इंजन की तो इसमें आपको 294.72 सीसी का लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है। जिसकी क्षमता 27.32 Ps की पावर और 26.84 Nm पिक टॉर्क जनरेट करने की होती है। इस इंजन के साथ आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा इस क्रूजर बाइक में 13.2 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी देखने को मिल जाती है।
Jawa Bike Features
इस स्टैंडर्ड जावा मोटरसाइकिल में आपको डिजिटल और एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लो फ्यूल इंडिकेटर, इंजन किल स्विच, टर्न सिग्नल लैंप, बल्ब टाइप टेललाइट, ट्विन एग्जहोस्ट, पास स्विच, हैलोजन हेडलाइट और विंटेज स्टाइल फेंडर जैसे फीचर्स का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।
यह भी पढ़ें: Yamaha R15 V4 ने मचाई मार्केट में धूम, सस्ता फाइनेंस प्लान देख लोग जमकर कर रहे खरीदारी