Retro-classic Honda CB350 बाइक इंडियन मार्केट में हुई लॉन्च, पावरफुल इंजन के साथ जाने कितनी है कीमत

Retro-classic Honda CB350 Launched In India: देश की सबसे पॉपुलर टू व्हीलर कंपनी होंडा ने इंडियन मार्केट में अपनी रेट्रो क्लासिक होंडा CB350 बाइक को लॉन्च कर दिया है। इस होंडा बाइक में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स का सपोर्ट देखने को मिलता है इसका इंजन भी काफी पावरफुल रखा गया है। तो चलिए इस बाइक की इंडियन मार्केट में कीमत और इसके सभी फीचर्स को विस्तार से जानते हैं।

Retro-classic Honda CB350 Price In India

होंडा कंपनी ने अपनी नई रेट्रो क्लासिक होंडा सीबी350 बाइक को कल दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है जिनमें DLX और DLX Pro वेरिएंट शामिल किए गए हैं। बात की जाए अगर इस दमदार बाइक की कीमत की तो इसके DLX वेरिएंट की भारतीय बाजार में एक्स शोरूम कीमत 1,99,900 रुपए रखी गई है जबकि इसके DLX Pro वेरिएंट की इंजन मार्केट में एक्स शोरूम कीमत 2,17,800 रुपए रखी गई है।

Retro-classic Honda CB350
Retro-classic Honda CB350

Retro-classic Honda CB350 Breaks And Suspension

इस रेट्रो क्लासिक होंडा CB350 बाइक के फ्रंट साइड पर टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर साइड पर नाइट्रोजन चार्ज शॉक एब्जॉर्बर देखने को मिल जाते हैं। वही ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसमें फ्रंट साइड पर 310mm और रियर साइड में 240mm के डिस्क ब्रेक देखने को मिलते हैं जो डुएल चैनल एब्स सपोर्ट के साथ आते हैं। इसके अलावा इस न्यू बाइक के फ्रंट साइड में 18 इंच और रियर में भी 18 इंच के अलॉय व्हील लगे हुए हैं।

Retro-classic Honda CB350 Engine And Transmission

बात की जाए अगर इस नई होंडा CB350 बाइक के इंजन की तो इसमें आपको 348.36 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिल जाता है। जो 20.78 hp की पावर और 29.4 Nm का पिक टॉक जनरेट करने में सक्षम रहता है। इस बाइक में आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स का सपोर्ट देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें: Renault KWID: 999 CC इंजन वाली इस शानदार कार को मात्र ₹10,897 की EMI पर खरीदने का मौका

Leave a Comment

error: Content is protected !!