बेहतरीन लुक और कई एडवांस फीचर वाली Vespa VXL 125 स्कूटी सिर्फ 15 हजार रुपए में, यहां जाने इसका EMI प्लान

Vespa VXL 125 EMI Offers: आजकल हर व्यक्ति इलेक्ट्रिक स्कूटर की ओर आकर्षित हो रहे हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोग काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं और खरीदते भी है। इसलिए हर टू व्हीलर कंपनी स्कूटर और बाइक्स को इलेक्ट्रिक में चेंज करने में लगी हुई है। यदि आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं लेना चाहते हैं और आप एक नॉर्मल स्कूटर लेना चाहते हैं। तो आपको बता दें कि इस समय Vespa कंपनी के स्कूटर पर काफी अच्छा डिस्काउंट और फाइनेंस प्लान दिया जा रहा है। तो चलिए जानते हैं इसके फाइनेंस प्लान के बारे में।

Vespa VXL 125 Price And Finance Plan

Vespa VXL 125 स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.33 लाख रुपए से स्टार्ट होकर 1.35 लाख रुपए तक जाती है। यदि आप इसको फाइनेंस बनाने में लेना चाहते हैं। तो आपको 15,000 रुपए का डाउन पेमेंट देना होगा। इसके बाद बैंक आपको 1,32,125 रुपए का लोन 9.7% ब्याज दर पर 3 साल के लिए दे देता है। इसके बाद आपको इस लोन की भरपाई करने के लिए 3 साल के अंदर हर महीने 4,245 रुपए की किस्त जमा कराकर इस लोन की भरपाई कर देनी होगी।

यह भी पढ़ें: Jawa EMI Offer: 294.72 CC इंजन वाली इस बाइक की पब्लिक हो रही दीवानी, मात्र ₹5,643 की EMI पर ले आएं घर

Vespa VXL 125 Features

Vespa कंपनी के स्कूटर में डेटाइम रनिंग लैंप और फुल एलइडी हेडलैंप भी दिया गया है। इस स्कूटर में एलइडी हेडलैंप होने के कारण इसकी रोशनी भी काफी अच्छी होती है। और इस स्कूटर में स्टोरेज लैंप के अलावा यूएसबी पोर्ट भी देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर के सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में फ्यूल लेबर भी दिया गया है। इस स्कूटर में स्पीड, ओडोमीटर, टाइम इसके अलावा ट्रिप मोटर रीडिंग की जानकारी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

vespa vxl 125
vespa vxl 125

Vespa VXL 125 Bricks And Suspension

Vespa VXL 125 स्कूटर के अंदर बॉटम लिंक फ्रंट सस्पेंशन देखने को मिल जाता है इसके रियर साइड पर 4 स्टेप प्रिलोड एडजेस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो उसके फ्रंट टायर पर 200 मिली मीटर का डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाएगा और इसके रियर टायर पर सीबीएस लास 140 मिली मीटर का ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाएगा। इस स्कूटर की फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 7.4 लीटर तक है।

Vespa VXL 125 Engine

बात की जाए इसके इंजन की तो आपको बता दे कि इसमें 124.45 सीसी का इंजन देखने को मिल जाएगा। जो 9.92 पीएस की पावर जेनरेट करता है और 9.60 nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहता है। इस स्कूटर के इंजन के साथ इसमें सीबीटी गियरबॉक्स शामिल किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Retro-classic Honda CB350 बाइक इंडियन मार्केट में हुई लॉन्च, पावरफुल इंजन के साथ जाने कितनी है कीमत

Leave a Comment

error: Content is protected !!