कनाडा और अमेरिकी मार्केट में Aprilia RS 457 बाइक की कीमत का हुआ खुलासा, जानिए कितने दमदार हैं फीचर्स

Aprilia RS 457: टू व्हीलर निर्माता कंपनी Aprilia ने हाल ही में विदेशी मार्केट में अपनी Aprilia RS 457 दमदार बाइक को पेश किया था। अब कंपनी ने इस बाइक की कनाडा और अमेरिकी मार्केट में कीमत का खुलासा कर दिया है। तो चलिए इस दमदार बाइक में क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं और इसकी विदेशी मार्केट में कीमत कितनी है इसके बारे में आपको विस्तार से जानकारी देते हैं।

Aprilia RS 457 बाइक की विदेशी मार्केट में कीमत

कंपनी ने इस Aprilia RS 457 दमदार बाइक को विदेशी मार्केट में तीन कलर ऑप्शन में पेश किया है। जिसमें Prismatic Dark और Opalescent Light कलर की कनाडा मार्केट में कीमत CAD 7,799 यानी करीब 4.7 लाख रुपए और अमेरिकी मार्केट में इसकी कीमत 6,799 डॉलर यानी की 5.65 लाख रुपए तय की गई है। इसके अलावा इसके तीसरे कलर Racing Stripes की कनाडा मार्केट में कीमत CAD 7,999 यानी करीब 4.84 लाख रुपए और अमेरिकी मार्केट में इसकी कीमत 6,899 डॉलर यानि करीब 5.75 लाख रुपए रखी गई है।

Aprilia RS 457 बाइक का शानदार डिजाइन

बात की जाए अगर इस Aprilia RS 457 बाइक के डिजाइन की तो यह काफी शार्प और दमदार है। यह स्पोर्ट्स बाइक स्टाइल के मामले में RSV4 और RS 660 बाइक के जैसी दिखाई देती है। इस स्पोर्ट्स बाइक के फ्रंट वाली साइड एक जोड़ी एलइडी हेडलैंप और टस्क-शेप एलइडी डीआरएल देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इस बाइक में बैकलिट कंट्रोल और हेंडलबार भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें: मात्र ₹62,000 में मिल रही दमदार इंजन वाली TVS Radeon बाइक, जाने सभी फीचर्स

Aprilia RS 457 बाइक का पावरफुल इंजन

इस शानदार बाइक में लिक्विड कूल्ड डुअल कैम शफ्ट ट्विन सिलेंडर इंजन देखने को मिल जाता है जिसे कंपनी ने 6- स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा है। इस दमदार स्पोर्ट्स बाइक का वजन 159 किलोग्राम है।

Aprilia RS 457
Aprilia RS 457

Aprilia RS 457 बाइक के फीचर्स

अगर बात की जाए Aprilia RS 457 बाइक के फीचर्स की तो इसमें आपको एलईडी ब्रेक लैंप, एक शार्प टेल-एंड और इंडिकेटर देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस शानदार बाइक के साइड में सिल्वर फिनिश अल्युमिनियम फ्रेम और 5 इंच की कलर टीएफटी डिस्प्ले देखने को मिल जाती है।

यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे तेज प्रोडक्शन कार बनी Rimac Nevera, रिवर्स मोड में 274 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Aprilia RS 457 बाइक का मुकाबला

Aprilia कंपनी की इस पावरफुल बाइक को जल्द ही भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जाएगा। इस अपकमिंग बाइक का मुकाबला इंडियन मार्केट में मौजूद कावासाकी निंजा 400, केटीएम आरसी 390 और अपकमिंग यामाहा वाईजेडएफ R3 से होने वाला है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!