TVS Radeon: टू व्हीलर कंपनी TVS अपने स्कूटर और बाइक के लिए जानी जाती है, और लोगों के दिलों पर माइलेज और फीचर्स के लिए राज करती है। टीवीएस की बाइक काफी सस्ती के साथ-साथ उसकी रेंज भी काफी अच्छी होती है। अगर आप भी इस दीपावली पर एक अच्छी सी टीवीएस की कम कीमत वाली बाइक लेना चाहते हैं। तो आप इस टीवीएस बाइक को खरीद सकते हो। इस बाइक पर कंपनी आपको फाइनेंस प्लान भी दे रही है, जिसका लाभ आप ले सकते हो।
TVS Radeon बाइक की कीमत और फाइनेंस प्लान
TVS कि इस शानदार बाइक की एक्स शोरूम कीमत 62,405 रुपए से स्टार्ट होती है 80,094 रुपए तक जाती है यह प्राइस दिल्ली एक्स शोरूम प्राइस है। अगर आप इसको फाइनेंस प्लान पर लेना चाहते हो तो आपको 7,000 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा। इसके बाद बैंक आपको 66,270 रुपए का लोन 3 साल के लिए 9.7% ब्याज दर पर दिया जाता है। इस लोन को आपको 3 साल के अंदर 2,129 रुपए हर महीने देखकर पूरा करना होगा।
यह भी पढ़ें: Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 4,297 रुपए की EMI पर खरीदने का मौका, जल्दी करें
TVS Radeon बाइक का इंजन और ट्रांसमिशन
टीवीएस के पावरफुल बाइक में 109.7CC का चार स्ट्रोक ड्यूरालाइफ इंजन मिल जाता है। जो 8.19 पीएस का पावर जेनरेट करता है और 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट कर देता है। इस टीवीएस बाइक में चार स्पीड कांस्टेंट मेश गियरबॉक्स मिल जाते हैं। टीवीएस के इस मोटरसाइकिल की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर की है।
TVS Radeon बाइक के फीचर्स
TVS Radeon मोटरसाइकिल में रियल टाइम माइलेज डिस्प्ले, डीआरएल्स, लो फ्यूल इंडिकेशन, क्रोम बेजेल हेडलैंप, 18 इंच के बड़े व्हील्स, USB चार्ज के साथ पिलियन ग्रेब रेल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: 180 किलोमीटर रेंज वाली ABZO VS01 इलेक्ट्रिक बाइक पर कंपनी दे रही आकर्षक ऑफर्स, जाने डीटेल्स
TVS Radeon बाइक के ब्रिक्स और सस्पेंशन
बात की जाए इसके ब्रिक्स और सस्पेंशन की तो इसमें फ्रंट साइड पर टेलीस्कोपिक डेम्प शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंस शामिल किए गए हैं। इसके अलावा इसके रियर साइड पर पांच स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंस मिल जाते हैं। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें रियर में 110mm के ड्रम ब्रेक्स और फ्रंट में 130mm के ड्रम ब्रेक्स के साथ सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। टीवीएस के इस बाइक में ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं इसके अलावा राइडिंग के लिए इसमें प्रीमियम पांच स्पोक एलॉय व्हील्स मिल जाते हैं।