IND vs AUS 2nd T20I: पहले T20 मैच में भारतीय गेंदबाजों ने लुटाए थे बहुत ज्यादा रन, दूसरे T20 में कुछ बेहतर करने की उम्मीद

IND vs AUS 2nd T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा T20 मुकाबला 26 नवंबर रविवार को खेला जाएगा। भारतीय गेंदबाज पहले मैच में काफी खराब प्रदर्शन किया था लेकिन दूसरे T20 मैच में कुछ अच्छा करने की उम्मीद है। भारतीय टीम ने पहले T20 मुकाबला दो विकेट से जीता था और पांच मातु की T20 सीरीज में 1-0 से आगे है। भारतीय टीम के युवा गेंदबाज मुकेश कुमार को छोड़कर सभी भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुत ज्यादा रन लुटाए थे। इस दूसरे T20 मैच में ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच और हालात अलग होने वाले हैं तो टीम इंडिया के गेंदबाजों को काफी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

1st T20I मैं गेंदबाजों का कुछ ऐसा था प्रदर्शन

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्ण ने 12.50 के रन रेट से रन दिए थे और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी 10.55 की रन रेट से बहुत ज्यादा रन लुटाए थे। इसके अलावा टीम इंडिया की स्पिनर गेंदबाज रवि बिश्नोई ने भी 13.55 की रन रेट से रन दिए थे लेकिन रवि बिश्नोई को एक विकेट मिल गया था। अगर टीम इंडिया को दूसरा T20 मुकाबला जीता है तो इन तीनों गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन करना बहुत जरूरी है। इसी बीच मुकेश कुमार ने रन काफी कम दिए थे और आखिरी के ओवर में भी बहुत ही कम रन दिए थे। बाकी के गेंदबाजों को भी इनकी तरह ही गेंदबाजी करना होगा।

यह भी पढ़ें: IPL 2024: मुंबई इंडियंस में फिर लौटेंगे Hardik Pandya, मुंबई इंडियन की गुजरात टाइटंस से हुई डील

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले T20 मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था उन्होंने 80 रनों की बहुत ही शानदार पारी खेली थी उनसे उम्मीद रहेगी कि आने वाली मैच में भी वह इसी तरह ही पारी खेलें। और इशान किशन ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। आगे भी यह ऐसा ही प्रदर्शन करें तो टीम इंडिया के लिए अच्छा होगा। इसके अलावा रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था पहले मैच में ऋतुराज गायकवाड रन आउट हो गए थे लेकिन दूसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है और तिलक वर्मा से भी अच्छी पारी खेलने की उम्मीद की जा रही है।

IND vs AUS 2nd T20I
IND vs AUS 2nd T20I

दूसरे T20 में ऑस्ट्रेलिया कुछ बदलाव कर सकती हैं

पहले T20 मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम के जोश इंग्लिश ने काफी अच्छा शतक लगाया था इसके अलावा स्टीवन स्मिथ ने भी 41 गेंद में 52 रनों की पारी खेली थी लेकिन उनके गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ को छोड़कर सभी गेंदबाजों की अच्छे से पिटाई हुई थी। इसीलिए ऑस्ट्रेलिया टीम चाहेगी कि तनवीर संघा की जगह स्पिनर एडम जेम्पा को खिला सकती है। ऑस्ट्रेलिया टीम कुछ और भी बदलाव कर सकती है क्योंकि ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल जैसे महान खिलाड़ी बाहर बैठे हैं। इनको पहले मैच के लिए आराम दिया गया था। ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच दूसरा T20 मुकाबला 26 नवंबर रविवार को शाम 7:00 बजे से लाइव देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: India vs Australia T20I: पहले T20 के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की इस प्रकार की हो सकती है ‘प्लेइंग 11’

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान) ईशान किशन (विकेटकीपर) ऋतुराज गायकवाड (उप कप्तान) यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार

Leave a Comment

error: Content is protected !!