Honda Hornet 2.0: 184.4 CC इंजन वाली इस बाइक को खरीदे सिर्फ 16,000 रुपए में, सोचिए मत ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलेगा

Honda Hornet 2.0: होंडा कंपनी एक जानी-मानी कंपनी है जो देश भर में अपनी कई बेस्ट माइलेज वाली बाइक्स को लॉन्च कर चुकी है। कंपनी की Honda Hornet 2.0 बाइक भी एक बेस्ट माइलेज वाली बाइक है जो काफी दमदार इंजन के साथ आती है। इस होंडा सुपर बाइक को फाइनेंस प्लान के जरिए बेहद ही सस्ती कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। तो चलिए इस होंडा बाइक पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल जानते हैं।

Honda Hornet 2.0 Price And Finance Offer

Honda Hornet 2.0 बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.39 लाख रुपए से 1.40 लाख रुपए के बीच रखी गई है। अगर आप इस बाइक को फाइनेंस करवाते हैं तो आपको यह बाइक केवल 16,000 रुपए के डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी। इसके बाद आपको बाकी के 1,46,606 रुपए 9.7% ब्याज दर पर लोन के जरिए चुकाने होंगे। इस लोन को चुकाने के लिए आपको 3 साल तक हर महीने 4710 रुपए की EMI किस्त देनी होगी।

यह भी पढ़ें: Top Premium Bikes Under 3 Lakh: 3 लाख से कम बजट में आती है ये प्रीमियम बाइक्स, शानदार लुक के साथ मिलता है पावरफुल इंजन

Honda Hornet 2.0 Suspension And Breaks

होंडा की इस बाइक के फ्रंट साइड पर यूपीएसआइड डाउन उस फोर्क सस्पेंशन और रियर साइड पर मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। जबकि ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसमें आगे की तरफ 1 चैनल एबीएस के साथ 276mm के डिस्क ब्रेक्स और पीछे की साइड 220mm के डिस्क ब्रेक्स मिलते हैं। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल के दोनों साइड ट्यूबलेस टायर्स फिट किए गए हैं।

honda hornet 2.0
honda hornet 2.0

Honda Hornet 2.0 Engine And Transmission

बात करें अगर इस होंडा हॉरनेट 2.0 बाइक के इंजन की तो इसमें आपको 184.4 CC का 4 स्ट्रोक एसआई इंजन मिलता है जो 17.2 पीएस की पावर और 16.1 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके इंजन के साथ आपको 5 स्पीड गियर बॉक्स का ऑप्शन देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस होंडा बाइक में 12 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी और मल्टीप्लेट वेट क्लच मिलता है।

यह भी पढ़ें: Tata Curvv Electric SUV टेस्टिंग के दौरान फिर आई नजर, 500 किलोमीटर की रेंज के साथ मिलेगा ADAS सेफ्टी फीचर, जाने कब तक होगी लॉन्च

Honda Hornet 2.0 Features

फीचर्स के तौर पर इस होंडा बाइक में आपको फूल डिजिटल लिक्विड क्रिस्टल मीटर, एलईडी हेडलाइट, 1 चैनल फ्रंट एबीएस, ड्यूल पैडल डिस्क ब्रेक, स्पोर्टी स्प्लिट सीटें और इंजन स्टॉप स्विच जैसे कई फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!