BMW R 12 And R 12 nineT: बीएमडब्ल्यू ने पेश की दो नई दमदार बाइक्स, जानिए क्या है इनमें खास

BMW R 12 And R 12 nineT: बीएमडब्ल्यू मोटर राइट ने ग्लोबल मार्केट के अंदर अपनी क्लासिक क्रूजर बाइक BMW R 12 और क्लासिक रोडस्टर बाइक R 12 nineT को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों ही बीएमडब्ल्यू बाइक में कॉस्मेटिक बदलाव के साथ-साथ मैकेनिक अपग्रेड भी देखने को मिले हैं। हालांकि BMW कंपनी इन दोनों बाइक्स को भारतीय मार्केट में किस दिन लॉन्च करेगी इसके बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। तो चलिए इन दोनों बाइक्स के फीचर्स के बारे में जानते हैं।

BMW R 12 And R 12 nineT Suspension

बीएमडब्ल्यू की इन दोनों बाइक्स के फ्रंट पर अप साइड डाउन फॉर्क्स और रियर पर मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। जिन्हें सिंगल साइडेड स्विंगआर्म से जोड़ा गया है। इन दोनों बाइक्स में फ्रंट साइड पर 4 पिस्टन मोनोब्लॉक ब्रेक कैलिपर्स के साथ ट्विन 320 डिस्क ब्रेक लगे हुए हैं जबकि रियर पर एक सिंगल डिस्क ब्रेक मिलता है। इसके अलावा इन बीएमडब्ल्यू बाइक्स में एबीएस का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है।

यह भी पढ़ें: Royal Enfield Shotgun 650 बाइक गोवा में हुई लॉन्च, लुक और डिजाइन ने कर दिया सबको घायल

BMW R 12 And R 12 nineT Engine

बात की जाए अगर BMW R 12 और R 12 nineT बाइक्स के इंजन की तो इन दोनों बाइक्स में 1170 CC का एयर ऑयल कूल्ड बॉक्सर इंजन मिलता है। R 12 nineT 6500 आरपीएम पर 93 बीएचपी और BMW R 12 बाइक 6,000 आरपीएम पर 110 एनएम कार्तिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि R 12 बाइक 7000 आरपीएम पर 107 बीएचपी और R 12 nineT 6500 आरपीएम पर 115 एनएम का पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

BMW R 12 And R 12 nineT
BMW R 12 And R 12 nineT

BMW R 12 And R 12 nineT Riding Mode

इन दोनों ही बीएमडब्ल्यू बाइक्स में आपको बेहतर रीडिंग के लिए तीन रीडिंग मोड रोड, डायनेमिक और रेन दिए गए हैं। जबकि R 12 nineT में आपको रॉक और रोल मोड भी देखने को मिल जाता है। इसके अलावा बात करें इनके फीचर्स की तो इनमें कीलेस राइड, एक नया डिजिटल डिस्पले, डायनेमिक ट्रेक्शन कंट्रोल, हेडलाइट प्रो ऑप्शनल इक्विपमेंट, नए क्लासिक राउंड इंस्ट्रूमेंट के साथ USB C और इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: Honda Hornet 2.0: 184.4 CC इंजन वाली इस बाइक को खरीदे सिर्फ 16,000 रुपए में, सोचिए मत ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलेगा

Leave a Comment

error: Content is protected !!