Honda Super 6 Offers: इस फेस्टिव सीजन होंडा कंपनी अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री बढ़ाने के लिए एक बहुत ही जबरदस्त ऑफर लेकर आई है। जिसका नाम Honda Super 6 Offers है। इस ऑफर के तहत होंडा कंपनी का कोई भी टू व्हीलर खरीदने पर 6 ऑफर्स का दिया जा रहा है। ‘होंडा सुपर सिक्स ऑफर्स’ के यह 6 ऑफर्स कौन-कौन से हैं चलिए इनके बारे में डिटेल से जान लेते हैं।
क्या है Honda Super 6 Offers?
होंडा कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए इस दिवाली सीजन पर Honda Super 6 Offers की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत कंपनी टू व्हीलर खरीदने वाले ग्राहकों को अलग-अलग तरह के छह ऑफर का लाभ दे रही है। इन छह ऑफर्स में शानदार कैशबैक से लेकर नो कॉस्ट एमी जैसे 6 ऑफर शामिल है तो चलिए इन ऑफर्स को बारीकी से समझते हैं।
Honda Super 6 Offers के तहत कंपनी दे रही है ये 6 जबरदस्त ऑफर
1. जीरो डाउन पेमेंट ऑफर: होंडा कंपनी की तरफ से दिए जा रहे इस ऑफर के तहत कंपनी अपने सभी होंडा टू व्हीलर पर जीरो डाउन पेमेंट ऑफर कर रही है यानी की कस्टमर किसी भी होंडा टू व्हीलर को बिना किसी डाउन पेमेंट के खरीद सकता।
2. कैशबैक ऑफर: अगर कोई ग्राहक किसी भी होंडा टू व्हीलर की खरीदारी करता है तो कंपनी ग्राहक को खरीदारी पर 5 हजार रुपए का कैशबैक ऑफर कर रही है।
3. नो हाइपोथिकेशन ऑफर: होंडा की तरफ से मिल रहे नो हाइपोथिकेशन ऑफर के तहत किसी भी होंडा टू व्हीलर को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने पर हाइपोथिकेशन प्रक्रिया में शानदार छूट मिलेगी। यानी की लोन चुकाने के बाद ग्राहक को टू व्हीलर अपने नाम करवाने के लिए बार-बार बैंक में नहीं जाना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: भारत में जल्द लॉन्च होंगी ये दमदार कारें, पावरफुल इंजन के साथ मिलेगा जबरदस्त माइलेज
4. आकर्षक ब्याज दर ऑफर: इस ऑफर के तहत होंडा कंपनी के किसी भी होंडा टू व्हीलर को फाइनेंस प्लान पर खरीदते हैं तो सकते हैं तो उस पर 6.99% वार्षिक दर के हिसाब से ब्याज देना होगा।
5. नो कॉस्ट एमी ऑफर: अगर कोई ग्राहक EMI पर होंडा टू व्हीलर खरीदना चाहता है तो कंपनी ग्राहक को नो कॉस्ट EMI के जरिए टू व्हीलर खरीदने का मौका दे रही है। यानी की अगर आप कोई भी होंडा टू व्हीलर खरीदते हैं और उसकी EMI किस्त क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपको कोई ब्याज नहीं देना पड़ेगा।
6. 100 पर 100 ऑफर: इस ऑफर का लाभ केवल होंडा शाइन 100 बाइक पर ही मिल सकता है जो हाल ही में मार्केट में लॉन्च हुई है। इस ऑफर के जरिए ग्राहक को होंडा साइन बाइक खरीदने पर 100% फाइनेंस दिया जाएगा इसके साथ ही ग्राहक से कोई एडवांस EMI,कोई प्रोसेसिंग फीस और किसी तरह का डॉक्यूमेंट चार्ज नहीं लिया जाएगा।