Dell 14: डेल कंपनी लैपटॉप बनाने वाली एक बहुत ही फेमस कंपनी है जिसके लैपटॉप को मार्केट में खूब पसंद किया जाता है क्योंकि डेल कंपनी के लैपटॉप दमदार प्रोसेसर के साथ लंबे समय तक चलते हैं। अगर आप भी डेल कंपनी का लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो आप Dell 14 लैपटॉप को अमेजॉन से काफी शानदार डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं यह डेल लैपटॉप 512GB SSD स्टोरेज के साथ आता है। तो आईए जानते हैं कि अमेजॉन इस पर क्या ऑफर दे रही है।
Dell 14 लैपटॉप पर मिल रहे सभी ऑफर्स
डिस्काउंट ऑफर: 8GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज के साथ आने वाले इस डेल लैपटॉप की मार्केट में ओरिजिनल कीमत 69,211 रुपए है। लेकिन इसी डेल लैपटॉप को अमेजॉन से 36% के डिस्काउंट पर 43,990 रुपए में खरीदा जा सकता है।
EMI ऑफर: अगर आपका बजट बेहद ही कम है फिर भी आप इस लैपटॉप को खरीद सकते हैं। जी हां इस डेल लैपटॉप को आप अमेजॉन से मात्र 2133 रुपए की मंथली EMI किस्त पर खरीद कर अपना बना सकते हैं।
बैंक ऑफर: अगर इस डेल लैपटॉप की अमेजॉन से खरीदारी करते वक्त ICICI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10% का तुरंत बैंक डिस्काउंट मिल जाता है।
यह भी पढ़ें: मात्र 8990 रुपए में खरीदें Primebook Wifi लैपटॉप, जल्दी करें कहीं हाथ से ना निकल जाए इतना अच्छा ऑफर
एक्सचेंज ऑफर: यदि आपके पास भी कोई पुराना लैपटॉप है और आप उसे अमेजॉन पर एक्सचेंज करवाते हैं तो आपको अधिकतम 11950 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है लेकिन यह डिस्काउंट आपके पुराने लैपटॉप की कंडीशन को देखकर दिया जाएगा।
Dell 14 लैपटॉप के सभी स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले: डेल कंपनी के इस शानदार लैपटॉप में 14 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले देखने को मिल जाती है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल्स का है।
प्रोसेसर: इस पावरफुल लैपटॉप में 11th जेनरेशन आधारित इंटेल कोर i5 प्रोसेसर देखने को मिल जाता है जो Windows 11 Home ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
यह भी पढ़ें: 61% के धमाकेदार डिस्काउंट पर मिल रहा OPPO का पावरफुल टेबलेट, 7100mAh की बैटरी से है लैस
रैम और स्टोरेज: इस डेल लैपटॉप के अंदर 8GB रैम के साथ 512GB तक SSD स्टोरेज देखने को मिल जाता है।
बैटरी: डेल कंपनी के इस लैपटॉप में 41Whr की 3-Cell बैटरी दी गई है इसे चार्ज करने के लिए इसमें 65 वोल्टेज पावर एडेप्टर देखने को मिल जाता है।