Primebook Wifi: क्या आप भी कम बजट में एक पावरफुल वाई-फाई लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक बहुत ही अच्छी खुशखबरी है। फ्लिपकार्ट इस दिवाली बहुत ही तगड़े डिस्काउंट पर लैपटॉप खरीदने का मौका दे रहा है। फ्लिपकार्ट पर Primebook Wifi लैपटॉप को 52% तक की तगड़ी छूट पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है। तो चलिए डिटेल से जानते हैं कि इस स्टाइलिश लैपटॉप पर क्या-क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
Primebook Wifi लैपटॉप पर मिल रहे हैं ये ऑफर्स
डिस्काउंट ऑफर: 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आने वाले इस थीन और लाइट लैपटॉप की मार्केट में असली कीमत 18990 रुपए है। लेकिन अगर आप इस लैपटॉप को फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो आपको 52% के डिस्काउंट पर यह लैपटॉप मात्र 8990 रुपए में ही मिल जाएगा।
बैंक ऑफर: इस प्राइम बुक वाईफाई लैपटॉप को फ्लिपकार्ट से खरीदने के दौरान SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10% की तत्काल छूट भी दी जा रही है।
EMI ऑफर: इस स्टाइलिश लैपटॉप को फ्लिपकार्ट पर चल रही धमाकेदार सेल में मात्र 317 रुपए की मंथली ईएमआई किस्त पर खरीद कर अपने घर ला सकते हो।
यह भी पढ़ें: POCO को दिन में तारे दिखाने के लिए Infinix ला रहा है 50MP कैमरे वाला धाकड़ स्मार्टफोन, लिक हुई स्पेसिफिकेशन और कीमत
एक्सचेंज ऑफर: 4GB रैम वाले इस प्राइम बुक वाईफाई लैपटॉप पर मैक्सिमम 8200 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी रखा गया है। जिसका फायदा आप कोई पुराना लैपटॉप एक्सचेंज करवा कर उठा सकते हैं।
Primebook Wifi लैपटॉप के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
प्रोसेसर: बात की जाए अगर इस बजट लैपटॉप के प्रोसेसर की तो बता दे कि इसमें आपको मीडियाटेक Integrated MT8183 प्रोसेसर देखने को मिलता है जो एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
डिस्प्ले: इस पावरफुल लैपटॉप के अंदर 1366×2068 पिक्सल्स स्क्रीन रेजोल्यूशन वाली 11.6 इंच की HD IPS डिस्प्ले देखने को मिलती है।
यह भी पढ़ें: 54% के तगड़े डिस्काउंट पर मिल रहा Samsung का स्टाइलिश स्मार्टफोन, 8GB रैम के साथ मिलता है पावरफुल प्रोसेसर
रैम और स्टोरेज: इस शानदार लैपटॉप के अंदर आपको 4GB रैम के साथ 64GB तक EMMC स्टोरेज देखने को मिल जाती है।
कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी के तौर पर इस लैपटॉप में Wifi ,ब्लूटूथ v5.0 और 2×USB 3.0 पोर्ट्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इस लैपटॉप में आपको इंटरनल माइक, स्पीकर और 2 मेगापिक्सल का वेब कैमरा भी मिल जाता है।