Kia EV6: भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है लोग पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कारों के बजाय इलेक्ट्रिक कारों को ज्यादा पसंद करने लगे हैं। इसी बीच कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए बहुत ही अच्छे ऑफर के साथ कारों को बेच रही है। जिसमें अब कार निर्माता कंपनी Kia भी शामिल हो चुकी है जो अपनी Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार पर काफी सस्ता EMI फाइनेंस प्लान दे रही है।
Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार की कीमत
Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार किआ कंपनी की एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार है जो काफी आकर्षक डिजाइन और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ आती है इस कार को मार्केट में खूब पसंद किया जाता है। बात करें अगर इसकी कीमत की तो इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइस 60.95 लाख रुपए से लेकर 65.95 लाख रुपए के बीच रखी गई है। इस इलेक्ट्रिक कार को फाइनेंस प्लान के जरिए काफी सस्ती EMI पर खरीद कर अपना बना सकते हैं।
Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार पर फाइनेंस प्लान
किआ कंपनी की 5 सीटर इलेक्ट्रिक कार को 6,41,000 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीदा जा सकता है। इसके बाद आपको बाकी के 57,68,230 रुपए बैंक से लोन के जरिए चुकाने होंगे जिस पर आपको 9.8 प्रतिशत का ब्याज लगेगा। यह पैसे आपको 5 साल के अंदर चुकाने होते हैं। इन लोन के पैसों को चुकाने के लिए आपको हर महीने 1,21,991 रुपए की ईएमआई भरनी होती है।
Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार का बैटरी पैक
कंपनी ने Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार में 77.4kWh का बैटरी पैक दिया है जिसे दो ड्राइवट्रेन ऑप्शन ऑल व्हील ड्राइव और रियर व्हील ड्राइव से जोड़ा गया है। इसका सिंगल मोटर रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट 229 Ps की अधिकतम पावर और 350 Nm का टॉर्क रिलीज करने में सक्षम है। जबकि इसका ड्यूल मोटर ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट 325 Ps की पावर और 605 Nm का पिक टॉक जनरेट करता है।
यह भी पढ़ें: Ola Electric Car को लेकर सामने आई बड़ी डिटेल, स्पोर्टी अलॉय व्हील्स के साथ स्केटबोर्ड प्लेटफार्म पर होगी डेवलप
Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार की रेंज और चार्जिंग
कंपनी के मुताबिक 5 सीटर वाली यह Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने पर 528 किलोमीटर तक की रेंज देती है। इस इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के लिए इसमें 50kW डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जिससे यह कार मात्र एक घंटा और 13 मिनट में 10 से 80 परसेंट तक चार्ज हो जाती है। वही इस कार को घरेलू सॉकेट से 0 से 100% चार्ज होने में 36 घंटे का समय लगता है।
Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स
Kia कंपनी की प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार के अंदर 12.3 इंच की ड्यूल कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिलती है जिसे टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक कार में सनरूफ, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटीलेटेड और और पावर्ड फ्रंट सीटें,14 स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम के अलावा वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे प्रीमियम फीचर्स का सपोर्ट देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ें: Royal Enfield Himalayan 452 दमदार बाइक जल्द होगी भारत में लॉन्च, सामने आया ताजा अपडेट
Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार के सेफ्टी फीचर्स
5 सीटर वाली इस Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार के अंदर पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग, एडीएएस सिस्टम, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।