Bajaj Pulsar N160 मोटरसाइकिल की पूरी दुनिया हो रही दीवानी, मात्र 4542 रुपए EMI पर लाएं घर

Bajaj Pulsar N160: बजाज कंपनी की मोटरसाइकिल को भारतीय मार्केट में काफी पसंद किया जाता है। इन दिनों कंपनी की Bajaj Pulsar N160 बाइक की खूब खरीदारी हो रही है क्योंकि इस बाइक पर कंपनी बहुत ही सस्ता EMI प्लान दे रही है। ईएमआई प्लान के जरिए अगर आप इस बजाज पल्सर बाइक को खरीदते हैं तो आपको यह बहुत ही सस्ती कीमत में मिल जाएगी। तो लिए इस जबरदस्त बाइक पर मिल रहे ईएमआई प्लान की पूरी डिटेल जानते हैं।

Bajaj Pulsar N160 Price And EMI Plan

बजाज पल्सर एन160 मोटरसाइकिल की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.31 लाख रुपए है। लेकिन आपके पास यदि इतने पैसे एक साथ ना हो तो आप इसे ईएमआई प्लान के जरिए मात्र 16,000 रुपए डाउन पेमेंट पर खरीद कर अपना बना सकते हैं। इसके बाद आपको बाकी के 1,41,369 रुपए का 3 साल के लिए 9.7% बैंक इंटरेस्ट रेट पर लोन अप्रूव होगा। इस लोन की भरपाई करने के लिए आपको हर महीने 4542 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होगी।

Bajaj Pulsar N160 13

Bajaj Pulsar N160 Suspension And Breaks

बजाज कंपनी की इस मोटरसाइकिल के फ्रंट साइड पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर साइड पर मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। वही बात की जाए इसके ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें डुएल चैनल एबीएस के साथ फ्रंट पर 300mm के डिस्क ब्रेक्स और रियर साइड पर 230mm के डिस्क ब्रेक्स देखने को मिलते हैं।

Bajaj Pulsar N160
Bajaj Pulsar N160

Bajaj Pulsar N160 Engine And Transmission

इस स्पोर्ट्स बाइक में 164.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर ऑयल कूल्ड इंजन फिट किया गया है जो 16 Ps की पावर और 14.65 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके इंजन के साथ आपको 5 स्पीड कांस्टेंट मेश गियरबॉक्स का विकल्प देखने को मिल जाएगा। इसके अलावा बाइक में आपको 14 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाती है।

Bajaj Pulsar N160
Bajaj Pulsar N160

Bajaj Pulsar N160 Features

बात की जाए अगर इस स्पोर्ट्स बाइक के फीचर्स की तो इसकी फीचर्स लिस्ट में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलइडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, प्रोजेक्टर हैडलाइट, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, गियर इंडिकेटर, एवरेज फ्यूल इकोनामी इंडिकेटर, स्प्लिट सीट और डिस्टेंस टू एम्टी रीडआउट जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।

Bajaj Pulsar N160 Rivals

बजाज पल्सर एन160 मोटरसाइकिल का भारतीय बाजार में मुकाबला हीरो एक्सट्रीम 160R, टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V, यामाहा एफजेड-एस एफआई v4, सुजुकी जिक्सर और होंडा एक्सब्लेड से रहता है।

Bajaj Pulsar N160

यह भी पढ़े

50 Kmpl का माइलेज देने वाली TVS Scooty Pep Plus स्कूटी को खरीदे अब सिर्फ 8 हजार रुपए में

Hero Super Splendor: देश की सबसे सस्ती और किफायती मोटरसाइकिल अब सिर्फ 9 हजार रुपए में होगी आपकी, जाने पूरा EMI प्लान

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटी मचा रही मार्केट में तहलका, 68.75 KMPL का माइलेज और कीमत बस इतनी

Leave a Comment

error: Content is protected !!