All-new Mini Countryman S ALL4 Launched: कार निर्माता ब्रिटिश कंपनी मिनी ने अपनी बिल्कुल नई All-new Mini Countryman S ALL4 कार को पेश कर दिया है। इसका लुक देखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश है। कंपनी ने इस नई कार के अंदर नए बोने डिजाइन के साथ बेहद ही दमदार फीचर्स दिए हैं। तो चलिए इस बिल्कुल नई कंट्री में S ALL4 कार की कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं।
All-new Mini Countryman S ALL4 Price
मिनी कंपनी ने अपनी All-new Mini Countryman S ALL4 कार कि अमेरिका में कीमत 38,900 डॉलर यानी की 32.40 लख रुपए रखी है। यह सबसे ज्यादा वर्सेटाइल और रेंज में सबसे बड़ी मिनी है। ये मिनी कंट्रीमेन अलग-अलग इलाकों में चलने के लिए सक्षम है।
All-new Mini Countryman S ALL4 Design
अगर बात की जाए इस नई कार के डिजाइन की तो नई मिनी कंट्रीमेन में एक ऑक्टेगनल फ्रंट ग्रील और एक नए बोनट के साथ एलइडी हेडलैंप मिलता है। इसका डिजाइन देखने में बहुत ही प्रीमियम दिखाई देता है। इसके अलावा इसमें स्लिम आउटलाइन और छोटे ओवरहंग इसकी ओवरऑल स्टाइल को बढ़ाने में मदद करते हैं।
All-new Mini Countryman S ALL4 Engine
न्यू मिनी कंट्रीमेन एस ALL4 में 2.0 लीटर का चार सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन देखने को मिलता है। इसमें लगा इंजन 218 hp की पावर और 360 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन हर परिस्थिति में सड़क और मौसम की स्थिति के अनुसार गाड़ी में लगे चारों पहियों को पावर सप्लाई करता है।
All-new Mini Countryman S ALL4 Interior
मिनी कंपनी की इस नई कर के इंटीरियर की बात करें तो इसमें इंडिविजुअल एडजेस्टेबल लाइटिंग, पैनोरमिक ग्लास और एक्सपीरियंस मोड मिलते हैं जो अपने डिजाइन और एंबिएंट लाइटिंग सिस्टम के साथ आते हैं। इस कार में आपको वॉइस कमांड का ऑप्शन भी मिलता है जिसे आप मनोरंजन, नेविगेशन और टेलीफोन जैसे कार्य करने के लिए उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा इसके कॉकपिट में 9.4 इंच का गोल OLED डिस्पले मिलता है।