Vivo Y200 5G vs OPPO A79 5G: दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत लगभग सामान, पर फीचर्स दोनों के अलग, जाने कौन सा रहेगा आपके लिए बेस्ट

Vivo Y200 5G vs OPPO A79 5G: क्या आप भी एक नया 5G स्मार्ट लेने की प्लानिंग कर रहे हैं। पर समझ नहीं पा रहे हैं, कि आपके लिए कौन सा स्मार्टफोन बेस्ट रहेगा। तो आज हम आपको बताएंगे कि आपके लिए कौन सा स्मार्टफोन सबसे बेस्ट रहेगा। Vivo और ओप्पो कंपनी ने हाल ही में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। जिसका नाम Vivo Y200 5G और OPPO A79 5G स्मार्टफोन है। तो चलिए जान लेते हैं आपके लिए कौन से स्मार्टफोन बेस्ट रहने वाला है।

Vivo Y200 5G vs OPPO A79 5G Price In India

Vivo Y200 5G स्मार्टफोन को वीवो कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। वीवो का यह स्मार्टफोन 8GB रैम 128GB स्टोरेज के अंदर अमेजॉन पर 21,999 रुपए में दिया जा रहा है। वही बात करें OPPO A79 5G स्मार्टफोन की तो यह स्मार्टफोन 8GB रैम 128 जीबी स्टोरेज में 19,380 रुपए का मिल जाएगा। यह स्मार्टफोन अमेजॉन पर उपलब्ध कराया गया है।

Vivo Y200 5G vs OPPO A79 5G Specification

Vivo Y200 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच की AMOLED पंच होल डिस्पले दी गई है। जिसका रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल के साथ रिफ्रेश रेट 120Hz और एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 मिलता है। वही बात करें OPPO A79 5G स्मार्टफोन के डिस्प्ले की तो इसमें 6.72 इंच की IPS LCD पंच होल डिस्पले दी गई है। जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 के साथ 2400×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 180Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Vivo T1X: 6GB रैम और 50MP कैमरे वाले इस विवो स्मार्टफोन पर मिल रहा 31% का डिस्काउंट, खरीदने में ना करें बिल्कुल भी देरी

Vivo Y200 5G vs OPPO A79 5G Ram And Storage

Vivo Y200 5G और OPPO A79 5G दोनों ही स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। Vivo Y200 5G स्मार्टफोन Jungle Green और Desert Gold कलर में मिलता है और OPPO A79 5G स्मार्टफोन Glowing Green और Mystery Black कलर में दिया गया है।

Vivo Y200 5G vs OPPO A79 5G Processor

Vivo Y200 5G स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है स्मार्टफोन एंड्रॉयड v13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। वही बात करें OPPO A79 5G स्मार्टफोन की तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है जो एंड्रॉयड v13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

Vivo Y200 5G vs OPPO A79 5G
Vivo Y200 5G vs OPPO A79 5G

Vivo Y200 5G vs OPPO A79 5G Primary Camera

Vivo Y200 5G स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ दिया गया है। इस फोन के बैक पैनल पर LED Aura Light रियर फ़्लैश भी दिया गया है। OPPO A79 5G स्मार्टफोन में बैक पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिए गए हैं 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा भी दिया गया है। इस फोन के बैक पैनल पर LED रियल लाइट दी गई है।

Vivo Y200 5G vs OPPO A79 5G Selfie Camera

अच्छी क्वालिटी में सेल्फी खींचने के लिए Vivo Y200 5G मैं 16 मेगापिक्सल का सामने की तरफ सेल्फी शूटर कैमरा दिया गया है। वही बात करें OPPO A79 5G स्मार्टफोन के सेल्फी कैमरे की तो इसमें 8 मेगापिक्सल का आगे की तरफ सेल्फी शूटर कैमरा दिया है।

यह भी पढ़ें: OPPO A59 5G Price In India: 6GB रैम और IPS LCD डिस्प्ले के साथ बहुत जल्द लॉन्च होगा, ओप्पो का ये 5G पावरफुल स्मार्टफोन

Vivo Y200 5G vs OPPO A79 5G battery

Vivo Y200 5G हैंडसेट में वीवो कंपनी ने 4800 एम की पावरफुल बैटरी दी है जो 44 वोल्टेज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है स्मार्टफोन 28 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकता है। वही बात करें OPPO A79 5G स्मार्टफोन की बैटरी की तो इसमें 5000mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी दी है। इस बैटरी को 33 वोल्टेज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ जोड़ा है। स्मार्टफोन 30 मिनट में 51% तक चार्ज होने की क्षमता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!