Vegh S60 Electric Scooter खरीदने का सपना होगा साकार, देनी होगी हर महीने 4176 रुपए की EMI

Vegh S60 Electric Scooter: अगर आप एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो आपको बता देगी मार्केट में Vegh S60 Electric Scooter काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ आता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही लॉन्च किया था लेकिन अब इसकी मार्केट में काफी ज्यादा बिक्री होती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 120 किलोमीटर की रेंज के साथ आता है। अब कंपनी इस स्कूटर पर सस्ता फाइनेंस प्लान लेकर आई है तो चलिए इसके फाइनेंस प्लान की डिटेल्स जानते हैं।

Vegh S60 Electric Scooter Price And Finance Plan

Vegh S60 Electric Scooter की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपए तय की गई है। लेकिन आपका बजट कम है तो आप इस स्कूटर को केवल 14,000 रुपए डाउन पेमेंट देकर अपना बना सकते हो। इसके बाद आपको 3 साल के लिए 9.7% बैंक इंटरेस्ट रेट पर 1,29,994 रुपए का लोन जारी होता है। इस लोन की भरपाई करने के लिए आपको हर महीने 4,176 रुपए की ईएमआई किस्त चुकानी होगी।

Vegh S60 Electric Scooter Powertrain

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में पावर सप्लाई के लिए AIS156 मानक के साथ 3kWh का बैटरी पैक मिलता है। यह वेग एस60 इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज होने पर 120 किलोमीटर से अधिक की रेंज देने में सक्षम है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रहती है। वही बात करें इसकी चार्जिंग की तो इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 से 5 hours का समय लगता है।

Vegh S60
Vegh S60

Vegh S60 Electric Scooter Features

बात की जाए अगर इस बेहतरीन स्कूटर के फीचर्स की तो इसमें आपको एक डिजिटल डिस्पले मिलता है और तीन राइडिंग मोड्स मिल जाते हैं जो बैटरी परफॉर्मेंस के मुताबिक इस्तेमाल किया जा सकते हैं। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको हाइड्रोलिक सस्पेंशन, चौड़ी सीट और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Vegh S60 Electric Scooter Colour Option

इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने कुल चार कलर ऑप्शन में पेश किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में व्हाइट, ब्लैक, लाइट ग्रीन और लाइट ग्रे कलर ऑप्शन में मौजूद है।

Vegh S60 Electric Scooter Rivals

Vegh S60 इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला भारतीय मार्केट में ओला S1 प्रो, टीवीएस आइक्यूब इलेक्ट्रिक और एथर 450एक्स जैसे टू व्हीलर से है।

इन्हें भी पढ़ें: 

Kawasaki H2 HySe: मार्केट में जल्द लॉन्च होगी हाइड्रोजन से चलने वाली पहली बाइक, कावासाकी ने कर दिखाया कमाल

New Tork Electric Scooter: इलेक्ट्रिक बाइक के बाद अब कंपनी पेश करेगी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स हुए लीक

Leave a Comment