Bajaj CT 110X: 70 kmpl का माइलेज देने वाली जबरदस्त बाइक, घर लेकर आएं मात्र 8 हजार रुपए में

Bajaj CT 110X: बजाज कंपनी काफी समय से दमदार और किफायती टू व्हीलर को लॉन्च कर रही है। भारतीय मार्केट में Bajaj CT 110X मोटरसाइकिल को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि यह कम कीमत में जबरदस्त फीचर्स के साथ आती है। बजाज की इस मोटरसाइकिल का माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर का रहता है। अगर आपका बजट कम है तो आप इस बजाज बाइक को सस्ते डाउन पेमेंट पर भी खरीद कर अपना बना सकते हैं तो चलिए इसके ऑफर्स की डिटेल जानते हैं।

Bajaj CT 110X Price And Down Payment

बजाज सीटी 110एक्स मोटरसाइकिल की दिल्ली एक्स शोरूम प्राइस 69,216 रुपए है। इस शानदार बाइक को फाइनेंस प्लान के तहत मात्र ₹8000 डाउन पेमेंट पर खरीदा जा सकता है। इसके बाद बाकी के बचे हुए 76,721 रुपए का आपको 3 साल के लिए 9.7% इंटरेस्ट रेट पर लोन अप्रूव होता है। इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने 2,465 रुपए की ईएमआई किस्त चुकानी होगी।

Bajaj CT 110X
Bajaj CT 110X

Bajaj CT 110X Suspension And Breaks

इस बजाज मोटरसाइकिल के फ्रंट वाली साइड पर 125mm व्हील ट्रैवल के साथ हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन लगे हुए हैं। जबकि इसके पीछे वाली साइड पर 100mm व्हील ट्रैवल के साथ स्प्रिंग इन स्प्रिंग सस्पेंशन दिए गए हैं। यह बाइक आगे और पीछे दोनों साइड ड्रम ब्रेक्स के साथ आती है। इसके अलावा इसमें आपको अलॉय व्हील्स भी लगे हुए मिल जाते हैं।

Bajaj CT 110X
Bajaj CT 110X

Bajaj CT 110X Engine And Transmission

बात की जाए अगर इस बजाज सीटी 110एक्स बाइक के पावरट्रेन की तो इसमें 115.45 सीसी का एयर कूल्ड इंजन इलेक्ट्रॉनिक कार्ब्यूरेटर के साथ मिलता है। जो 8.6 Ps की पावर और 9.81 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके इंजन को 4 स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है। इसके अलावा इसमें वेट मल्टीप्लेट क्लच और 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिल जाती है।

Bajaj CT 110X
Bajaj CT 110X

Bajaj CT 110X Features

इस मोटरसाइकिल में फीचर्स के तौर पर आपको रबर टैंक पैड, ब्रेस्ड हेंडलबार, इंटीग्रेटेड पिलियन ग्रेब रेल के साथ टेल रैक, एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, मेटल बैली पेन, अलॉय व्हील्स, ट्विन पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और क्रैश गार्ड जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Bajaj CT 110X Rivals

बजाज सीटी 110एक्स बाइक का इंडियन मार्केट में मुकाबला हीरो स्प्लेंडर प्लस, टीवीएस स्पोर्ट, टीवीएस रेडियॉन और हीरो एचएफ डीलक्स से रहता है।

इन्हें भी पढ़ें: 

Vegh S60 Electric Scooter खरीदने का सपना होगा साकार, देनी होगी हर महीने 4176 रुपए की EMI

New Year Offer: इन पॉपुलर हैचबैक कारों पर मिल रहा 4 लाख रुपए तक का बंपर डिस्काउंट, लिस्ट में मारुति सुजुकी भी शामिल

Leave a Comment

error: Content is protected !!