Upcoming Bikes And Scooter: इस महीने भारत में ये 8 शानदार बाइक और स्कूटर होंगे लॉन्च, जानिए कौन-कौन होगा लिस्ट में शामिल

Upcoming Bikes And Scooter: अगर आप भी एक बाइक लवर्स है तो आपके लिए अगले 8 दिन किसी मेले की तरह होने वाले हैं। क्योंकि भारत का सबसे बड़ा बाइकिंग फेस्टिवल इंडिया बाइक वीक (IBW) 2023 इवेंट गोवा में आयोजित किया जा रहा है। यह IBW का दसवां संस्करण होने वाला है। इस बाइकिंग फेस्टिवल में एक तरफ Triumph और Kawasaki जैसी टॉप ब्रांड अपनी मोटरसाइकिल लॉन्च करेंगे। वहीं दूसरी ओर Simple और Gogoro जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड अपने नए स्कूटर को लॉन्च करेंगे। तो चलिए जानते हैं कि इस महीने में कौन-कौन सी बाइक और स्कूटर लॉन्च होने वाले हैं।

New Kawasaki W175 Bike

New Kawasaki W175 Bike को नए ग्राफिक्स और कॉस्मेटिक अपडेट के साथ कल लॉन्च किया जाने वाला है। लीक हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अपकमिंग बाइक में अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर्स दिए जाएंगे। लेकिन इस बाइक में मैकेनिकल और पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं होने वाला है।

Kawasaki Eliminator 450

कावासाकी कंपनी इस IBW 2023 इवेंट में अपनी एक और नई Kawasaki Eliminator 450 क्रूजर बाइक को भी अनविल कर सकती है। इस बाइक को ग्लोबल मार्केट में 451 CC लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। जो 45 बीएचपी की पावर और 42.6 एनएम का पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसके साथ ही इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स दिया जाएगा।

Kawasaki Ninja ZX-6R

कल यानी IBW 2023 इवेंट के शुरुआती दिन ही Kawasaki Ninja ZX-6R बाइक के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इस बाइक को मामूली कॉस्मेटिक अपडेट के साथ पेश किया जाएगा। इस बाइक में 636 CC का इन लाइन चार सिलेंडर इंजन मिलता है जो 129 bhp की पावर और 69 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह बाइक भारतीय मार्केट में लगभग 12.5 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च हो सकती है।

Triumph Stealth Editions

टू व्हीलर निर्माता कंपनी ट्रायंफ भी अपनी मोटरसाइकिलों की रेंज बढ़ाने के लिए स्पीड 400 और स्क्रैंबलर 400X को IBW 2023 में काफी सारे नए अपडेट्स के साथ लॉन्च करने वाली है।

Upcoming Bikes And Scooter
Upcoming Bikes And Scooter

Yamaha MT-03 And R3

यामाहा कंपनी भी भारतीय बाजार में अपनी दो नई बाइकों को IBW 2023 में लॉन्च करने वाली है जिनका नाम Yamaha MT-03 और Yamaha R3 होगा। इन दोनों बाइक्स को 15 दिसंबर 2023 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इन यामाहा बाइक में 321 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिलेगा।

Aprilia RS 457

Aprilia RS 457 को IBW 2023 में कल लॉन्च किया जाएगा जो 457 CC पैरेलल ट्विन इंजन के साथ आती है। इसका डिजाइन RS660 और RSV4 सिर्फ काफी ज्यादा मिलता जुलता है। Aprilia RS 457 कि भारत में कीमत करीब 3.8 लाख रुपए के आसपास होगी।

Gogoro CrossOver Electric Scooter

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली ताइवान कंपनी Gogoro अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Gogoro CrossOver को 12 दिसंबर 2023 को भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज एक बार फुल चार्ज पर 100 किलोमीटर की होने वाली है। वहीं इसमें पावर देने के लिए 7.5 kW की एक इलेक्ट्रिक मोटर और कुछ स्वेपेबल बैटरी का इस्तेमाल देखने को मिलेगा।

Simple Dot One Electric Scooter

स्कूटर निर्माता कंपनी Simple भी इस IBW 2023 में अपना किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple Dot One लॉन्च करने वाली है। यह स्कूटर 15 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। बात करें इसकी कीमत की तो इसकी कीमत 1 लाख रुपए से भी कम होगी। इसके अलावा इस सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी जनवरी 2024 में शुरू होगी और इसका मुकाबला Ola S1X रेंज से रहेगा।

इन्हें भी पढ़ें: 

Suzuki V-Strom SX: 250 CC सेगमेंट की सबसे दमदार बाइक अब केवल ₹25,000 डाउन पेमेंट पर लाएं घर

Renault KWID: 56,000 रुपए डाउन पेमेंट और 10,671 रुपए की EMI पर खरीदें यह 5 सीटर SUV, माइलेज भी है तगड़ा

Honda CB500X बाइक पर जबरदस्त फाइनेंस ऑफर, मात्र 17,897 रुपए की EMI पर खरीदने का मौका

Leave a Comment

error: Content is protected !!