Honda CB500X बाइक पर जबरदस्त फाइनेंस ऑफर, मात्र 17,897 रुपए की EMI पर खरीदने का मौका

Honda CB500X: टू व्हीलर कंपनी होंडा मार्केट की सबसे लोकप्रिय कंपनी है। होंडा की बाइक और स्कूटर पर लोग काफी ज्यादा अपना विश्वास दिखाते हैं इंडिया में सबसे ज्यादा होंडा कंपनी की मोटरसाइकिल को खरीदा जाता है लेकिन इस समय होंडा कंपनी Honda CB500X स्कूटर पर मोटरसाइकिल पर काफी अच्छा ऑफर दे रही है जिसके साथ ही इसमें काफी अच्छा फाइनेंस प्लान भी दिया जाएगा। तो चलिए जानते हैं, इसके फाइनेंस प्लान के बारे में और इसके सभी फीचर्स के बारे में।

Honda CB500X Price And Finance Plan

होंडा कंपनी की इस पावरफुल बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 5.80 लाख रुपए है। लेकिन आप इसको फाइनेंस प्लान पर भी ले सकते हैं। 65000 का डाउन पेमेंट करना होगा इसके बाद बैंक आपको 5,88,287 रुपए का लोन 3 साल के लिए 6% ब्याज दर पर अप्रूव करता है इस लोन को चुकाने के लिए आपको 3 साल का टाइम दिया जाएगा इस 3 साल में हर महीने आपको 17,897 रुपए की EMI किस्त देनी होगी।

Honda CB500X Suspension And Breaks

हीरो कंपनी की इस मोटरसाइकिल में सामने की तरफ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन लगे हुए हैं। जबकि इसके पीछे की साइड प्रोलिंक मोनोशॉक सस्पेंशन मिल जाते हैं। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए। तो इसमें आगे की तरफ 310 mm के डिस्क ब्रेक मिल जाते हैं जबकि इसके पीछे की तरफ 240 mm के डिस्क ब्रेक मिल जाते हैं।

honda cb500x
honda cb500x

Honda CB500X Engine And Transmission

होंडा कंपनी की स्पोर्ट्स बाइक में 471.03 सीसी का लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रोक एसआई पैरेलल ट्विन इंजन मिल जाता है। जो 47.58 Ps की पावर जेनरेट करता है और 43.2 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक के इंजन के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं जो वेट मल्टीप्लेट क्लच के साथ आते। इस बाइक की फ्यूल टंकी 17.7 लीटर की है।

Honda CB500X Features

इस बाइक के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें एलईडी लाइटिंग, गियर पोजीशन इंडिकेटर, इमरजेंसी स्टॉप सिंगल, होंडा इग्निशन सिक्योरिटी सिस्टम, इंजन टेम्प्रेचर इंडिकेटर, एडजेस्टेबल विंडस्क्रीन, लो फ्यूल इंडिकेटर और हजार्ड लाइट जैसे फीचर्स इस बाइक में दिए गए हैं।

इन्हें भी पढ़ें: 

Mahindra XUV300 का यह सस्ता EMI प्लान देख खरीदने को दौड़ पड़ेंगे आप

Yamaha Aerox 155: मात्र ₹17000 देकर घर लाएं यामाहा का दमदार स्कूटर! परफॉर्मेंस के मामले में सबसे आगे

Ola की हवाबाजी निकालने आ रहा Simple Dot One Electric Scooter, जाने लॉन्च डेट

Leave a Comment