TVS Jupiter: क्या आप भी एक अच्छे माइलेज वाला टीवीएस का स्कूटर लेने की सोच रहे हैं। तो आप टीवीएस का TVS Jupiter स्कूटर खरीद सकते हैं क्योंकि यह टीवीएस का सबसे शानदार माइलेज देने वाला स्कूटर है। इस स्कूटर में 109.7 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है। इस स्कूटर में ड्रम ब्रेक का सिस्टम भी दिया गया है। कंपनी ने इस पर काफी अच्छा ऑफर के साथ-साथ काफी सब फाइनेंस प्लान भी रखा है। जिसकी मदद से आप इसको बड़ी आसानी से खरीद सकते हो।
TVS Jupiter Price And Finance Plan
टीवीएस कंपनी के इस पावरफुल स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 73,340 से स्टार्ट होकर 89,748 तक जाती है। टीवीएस कंपनी ने इस स्कूटर पर फाइनेंस प्लान दिया है। स्कूटर को आप 9,000 रुपए का डाउन पेमेंट करके घर ले जा सकते हो। इसके बाद बैंक आपको इस पर 9.7% ब्याज दर पर 3 साल के लिए 76,313 रुपए का लोन अप्रूव करता है। इस लोन को चुकाने के लिए आपको 3 साल का टाइम भी दिया जाता है। इस 3 साल में आप हर महीने 2,452 रुपए की ईएमआई किस्त जमा करवा कर इस लोन को पूरा कर सकते हैं।
TVS Jupiter Suspension And Breaks
टीवीएस की पावरफुल स्कूटर के आगे की तरफ टेलीस्कोप हाइड्रोलिक सस्पेंशन लगे हुए हैं। इसके पीछे की साइड कोयल स्प्रिंग के साथ 3 स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक डिंम्पर सस्पेंशन मिल जाते हैं। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो उसके आगे और पीछे के व्हील्स पर 130 mm के ड्रम ब्रेक्स मिल जाते हैं।
TVS Jupiter Engine And Transmission
TVS Jupiter स्कूटर में 109.7 CC का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक सीवीटीआई इंजन मिल जाता है। जो 7.88 Ps की पावर जेनरेट करता है और 8.8 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहता है। इस स्कूटर के इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स सिस्टम दिया गया है इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 6 लीटर की है।
TVS Jupiter Features
इस स्कूटर के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग पोर्ट, नेविगेशन, डिजिटल ओडिमीटर, स्पीडोमीटर, कॉल और एसएमएस अलर्ट, डिजिटल ट्रिपमीटर, फ्रंट मोबाइल चार्जिंग ऑप्शन, पास बाय स्विच, बड़े साइज के अलॉय व्हील्स और ड्यूल बेग हुक जैसे फीचर्स मौजूद है।
इन्हें भी पढ़ें:
70 Kmpl माइलेज वाली TVS Sport के सस्ते EMI प्लान ने लूटा सबका दिल, मात्र 1,986 रुपए EMI पर लाएं घर
TVS NTORQ 125: TVS का सबसे प्रीमियम स्कूटर मात्र 2,819 रुपए EMI देकर ले जाए घर
TVS Apache RR 310 बाइक अब मात्र 31 हजार रुपए में हो जाएगी आपकी, जानें कैसे