70 Kmpl माइलेज वाली TVS Sport के सस्ते EMI प्लान ने लूटा सबका दिल, मात्र 1,986 रुपए EMI पर लाएं घर

TVS Sport: लुक और माइलेज के लिए पहचाने जाने वाली बाइक टीवीएस को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। टीवीएस कंपनी की इस शानदार बाइक में 109.7 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है। इसके साथ आपको ड्रम ब्रेक भी देखने को मिलते हैं टीवीएस कंपनी इस बाइक पर ऑफर के साथ-साथ काफी अच्छा फाइनेंस प्लान भी दे रही है। अगर आप इस बाइक को लेना चाहते हैं, तो आप इसके फाइनेंस प्लान के बारे में जान लीजिए।

TVS Sport Price And Finance

TVS Sport बाइक के दिल्ली एक्स शोरूम में कीमत 59,431 रुपए से चालू होकर 70,773 रुपए तक जाती है। कंपनी ने इस पर फाइनेंस प्लान भी रखा है। अगर इसके फाइनेंस प्लान का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको 7000 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा। इसके बाद 9.7% ब्याज दर पर बैंक आपको 3 साल के लिए 61,806 रुपए का लोन देता है। जिसको चुकाने के लिए आपको 3 साल का टाइम भी मिलता है। इस 3 साल में हर महीने 1,986 रुपए की ईएमआई किस्त देकर इस लोन की भरपाई कर सकते हो।

यह भी पढ़ें: अब कार खरीदने का सपना होगा पूरा, Mahindra XUV400 EV मिल रही मात्र ₹32,042 EMI पर

TVS Sport Suspension And Breaks

टीवीएस कंपनी की इस बाइक में फ्रंट साइड पर टेलीस्कोपिक ऑइल डेम्प सस्पेंशन लगाए गए हैं। और इसके रियल साइड पर 5 स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन लगाए गए हैं। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसमें फ्रंट साइड पर 130 mm का ड्रम ब्रेक देखने को मिलता है। जबकि इसके रियर व्हील पर 110 mm का ड्रम ब्रेक देखने को मिलता है।

tvs sport
tvs sport

TVS Sport Engine And Transmission

TVS Sport बाइक के इंजन की बात की जाए तो इसमें 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाएगा। जो 8.17 Ps की पावर जेनरेट करता है। साथ में 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट करने में भी सक्षम है। इस टीवीएस बाइक में 4 स्पीड कांस्टेंट मेश गियरबॉक्स सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। टीवीएस की यह दमदार बाइक 70 Kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें: TVS Apache RR 310 बाइक अब मात्र 31 हजार रुपए में हो जाएगी आपकी, जानें कैसे

TVS Sport Features

इस बाइक के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें ईटीएफआई टेक्नोलॉजी, डिजिटल ट्रिप मीटर, पास स्विच, एनालॉग स्पीडोमीटर, स्पोर्टी हेलमेट, लो फ्यूल इंडिकेटर और ऑटोमेटिक हेडलाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!