Tiger 3 Movie Review: टाइगर 3 देखने के बाद दर्शकों का रिव्यू कुछ इस प्रकार रहा, कैटरीना कैफ और सलमान खान का कितना चला जादू

Tiger 3 Movie Review: दर्शकों के लंबे समय के बाद सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की फिल्म Tiger 3 आज रिलीज हो गई है। Yash Raj Films दबारा बनाई गई इस फिल्म का निर्देशन Maneesh Sharma के द्वारा हुआ है। सलमान खान की मूवी किसी का भाई किसी की जान इसी साल के शुरुआत में रिलीज हुई थी। लेकिन कुछ ज्यादा नहीं कर पाई थी लेकिन इस मूवी से कुछ ज्यादा उम्मीद है। सलमान खान की मूवी टाइगर 3 को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

भाईजान ने टाइगर 3 रिलीज के एक दिन पहले अपने फैंस से आग्रह किया था। कि हमने टाइगर 3 को बहुत ही जुनून और बहुत ही अच्छी मेहनत से बनाया है। और बोला कि जब आप मूवी को देखेंगे तो हम अपने स्पॉयलर को बचाने के लिए आप पर भरोसा करते हैं। भाई जान यह भी बोला कि हमें आप सभी पर भरोसा है आप वही करेंगे जो आपको सही लगे। टाइगर 3 हमारी ओर से आपके लिए एक तरह से दीपावली का उपहार है। फैंस मूवी देखने के बाद ट्विटर पर लगातार मूवी के रिव्यू दे रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं टाइगर 3 के मूवी रिव्यू के बारे में।

Tiger 3 Movie Review

साल की शुरुआत में रिलीज हुई किसी का भाई किसी की जान मूवी के बाद सलमान खान की इस साल की यह दूसरी मूवी है। कैटरीना कैफ और सलमान खान की ‘Tiger 3’ मूवी ट्रेलर को दर्शको ने काफी ज्यादा पसंद किया है। इसमें दिखाया गया था कि कैटरीना कैफ और सलमान खान एजेंट टाइगर और जोया के रूप मैं टाइगर 3 के अंदर अपनी भूमिका निभाते हैं। अब टाइगर 3 मूवी देखने के बाद दर्शक इस मूवी पर अपना रिव्यू दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ की खूबसूरती को फीका करने आ रहा Huawei का जबरदस्त स्मार्टफोन, कैमरा क्वालिटी देख DSLR भी टेक देगा घुटने

एक यूजर ने लिखा है कि ‘Tiger 3’ देखने के बाद ‘ रोंगटे खड़े हो गए’ इस मूवी में एक्शन, क्लाइमेक्स लड़ाई जबरदस्त, बताया कि ‘Tiger 3’ मूवी हॉलीवुड स्तर की फिल्म जैसा लग रहा है। एक यूजर ने यह लिखा कि ‘Tiger 3’ मूवी बिना किसी समय बर्बाद किए सीधे कहानी की ओर चलती है। यह मूवी एक्शन में भी एक कदम ऊपर है। यह मूवी जासूसी फिल्म बल्कि अतीत में भारतीय फिल्मों पर भी विचार करती हुई दिखाई देती है।

इमरान हाशमी ने X पर फैंस से किया अनुरोध

टाइगर मूवी का तीसरा भाग टाइगर 3 दिवाली के इस अवसर पर हिंदी, तेलुगू और तमिल भाषा के अंदर आज रिलीज हो गई है। आपको बता दे की टाइगर 3 में शाहरुख खान का कैमियो भी होने वाला है। शाहरुख खान की मूवी पठान में भी सलमान खान कैमियो के रोल में देखे थे।

यह भी पढ़ें: Big Boss 17: Elvish Yadav को ईशा मालवीय ने दिया था धोखा, ईशा मालवीय को एलविश यादव ने किया रोस्ट, वीडियो देख हंसते-हंसते हो जाएगा पेट दर्द

इमरान हाशमी ने अपने फैंस से अनुरोध किया है कि वह इस मूवी से कोई भी स्पॉयलर को शेयर ना करें। इमरान हाशमी ने यह भी लिखा है कि टाइगर 3 मूवी में अनगिनत रहस्य छुपे हुए हैं हम उन्हें सुरक्षित रखने के लिए आप सभी पर भरोसा करते हैं। कृपया किसी भी प्रकार की गड़बड़ी का खुलासा ना करो। क्योंकि इससे सिनेमा घरो पर काफी ज्यादा असर देखा जा सकता है।

Leave a Comment