Big Boss 17: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में इन दोनों लव ट्रायंगल की चर्चा काफी तेज हो रही है। हम आपको बता दें कि इस समय अभिषेक ईशा मालवीय के एक्स कपल है। इसके अलावा समर्थ जूरेल ईशा मालवीय के करंट बॉयफ्रेंड है। जो ईशा मालवीय के घर में आए हुए हैं। कई टीवी सेलेब्स ने उनके सपोर्ट में बात रखी किसी ने अभिषेक का साथ दिया तो किसी ने ईशा मालवीय का सपोर्ट किया। इसी बीच बिग बॉस विनर Elvish Yadav ने भी शानदार तरीके से ईशा मालवीय को रोस्ट करते हुए वीडियो बनाया है। इस वीडियो को देखने के बाद आप अपना पेट पकड़ लेंगे हंसते-हंसते
Elvish Yadav ने अपने निशाने पर लिया ईशा मालवीय को
ईशा मालवीय, समर्थ जूरेल और अभिषेक के बीच जमकर बहसबाजी देखने को मिल रही है। ईशा मालवीय कभी समर्थ जूरेल को संभालने लग जाती है और कभी अभिषेक को संभालती भी दिखाई देती है। इसी तरह से चलते-चलते वहां पर बैठी ऑडियंस भी अपना सर पकड़ लेती है। इस वीडियो को देखने के बाद आप हंसते-हंसते अपना पेट पकड़ लेंगे Elvish Yadav का यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में एल्विस यादव पहले अभिषेक बन जाते हैं और बोल रहे हैं कि ‘हां भाई’ ईशा मालवीय को समर्थ जूरेल मिल गया है मैं बहुत ज्यादा खुश हूं, इसके बाद एल्विस यादव ने इस वीडियो में एक और फिल्टर का उसे करके आज की लफ्जों में गिरे हुए दिखाई दे रहे हैं जिसमें वह बोल रहे हैं कि मुझे कोई भी जलन नहीं हो रही है। ईशा मालवीय किसी के भी साथ रहे मुझे क्या मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। इस वीडियो को देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
यह भी पढ़ें: Leo Box Office Collection Day 8: थलपति विजय की न्यू मूवी ‘Leo’ की कमाई में हुई भारी गिरावट, बस इतनी हुई कमाई
Elvish Yadav ने ईशा मालवीय को शानदार तरीके से किया रोस्ट
एल्विस यादव बता रहे हैं कि मुझे आप सबको कुछ जरूरी बात बतानी है। एल्विस यादव ने बताया कि ईशा मालवीय मुझे भी धोखा दिया था। बोला कि मैं भी जा रहा हूं बिग बॉस में, ईशा मालवीय मैं आ रहा हूं बिग बॉस में इसके आगे एलविश यादव बहुत ही दुखी नजर आ रहे हैं और अपने कैप्शन में भी लिखा है कि ‘ईशा मालवीय मुझे भी अपना लो’ एल्विस यादव ने ईशा मालवीय को बहुत ही शानदार तरीके से रोस्ट किया है। एलविश यादव की इस शानदार वीडियो को काफी लोग पसंद कर रहे हैं।
Justice For #ElvishYadav Bhai 🙏😜pic.twitter.com/RHGDRkQgeX
— Corrupt_Tuber (@loveutuber__) October 30, 2023
ईशा मालवीय, अभिषेक और समर्थ जूरेल तीनों ने एक साथ किया था काम
हम आपको बता दें कि ईशा मालवीय, अभिषेक और समर्थ जूरेल तीनों ने एक ही टीवी सीरियल में काम किया था जिसका नाम ‘उडारिया’ इस टीवी सीरियल में इन तीनों के अलावा प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता भी थे। इसी सीरियल में अभिषेक और ईशा मालवीय दोनों एक दूजे के नजदीक आ गए थे। लेकिन जब ईशा मालवीय बिग बॉस में आने से पहले इंट्रोडक्शन वीडियो बनाया था उसमें उसने बोला था कि मैं और अभिषेक दोनों कभी भी रिलेशनशिप में नहीं थे।
यह भी पढ़ें: Koffee With Karan Season 8: कॉफी विद करण 8 का अगला गेस्ट कौन होने वाला है।
इसके अलावा अभिषेक ने उल्टा बोला कि। ईशा मालवीय को समर्थ जूरेल भी इसी टीवी सीरियल के दौरान मिले थे और यह दोनों भी नजदीक आ गए थे। लेकिन ईशा मालवीय बिग बॉस में एंट्री लेने से पहले समर्थ जूरेल के रिश्ते को भी मना कर दिया। यह सभी देखने के बाद ‘बिग बॉस’ ऑडियंस का माथा ठनक जाता है।
बिग बॉस 17 में दो वाइल्ड कार्ड की एंट्री और एक कंटेस्टेंट हुआ बेघर
बिग बॉस 17 में पहले एलिमिनेशन हो गया है। जिसके अंदर सोनिया बंसल बिग बॉस के घर से बेघर हो चुकी है और उनके बाहर जाते ही बिग बॉस 17 में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हो गई है। जिसमें शामिल है मनस्वी ममगई और समर्थ जूरेल आपको बता दे की मनस्वी ममगई मिस इंडिया रह चुकी है। अगर आप भी बहुत 17 को घर पर देखना चाहते हैं तो आप जिओ सिनेमा एप और कलर्स चैनल पर आसानी से देख सकते हैं।