Tata Punch के चारों खाने चित कर देती है ये Honda की दमदार SUV, धाकड़ फीचर्स के साथ मिलता है तगड़ा माइलेज

Honda Elevate SUV: ऑटोसेक्टर मार्केट में कंपनियां एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स वाली दमदार कारें लॉन्च कर रही है। इसी बीच होंडा कंपनी भी अपनी एक और नई Honda Elevate SUV भारतीय मार्केट में लेकर आई है। ये SUV हुंडई टाटा महिंद्रा और मारुति सुजुकी जैसी कारों के लिए सहमत बनकर लॉन्च हुई है। तो लिए इस होंडा कार की सभी डीटेल्स जानते हैं।

Honda Elevate SUV की मार्केट में कीमत

अगर इस होंडा एलीवेट एसयूवी की कीमत की बात करें तो मार्केट में इसकी कीमत 11 लाख रुपए से 16 लाख रुपए तक जाती है। Honda Elevate SUV मार्केट में एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स जैसे चार वेरिएंट के साथ देखने को मिल जाती है। भारतीय बाजार में होंडा एलीवेट एसयूवी का मुकाबला मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा और एमजी एस्टर जैसी कारों से किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Maruti Baleno कार को 1 लाख रुपए में खरीदने का मौका, बहुत ही कम होगी इसकी EMI किस्त

Honda Elevate Car का प्रीमियम लुक और डिजाइन

होंडा की इस नई एलीवेट कर के लोक की बात करें तो इसे काफी आकर्षक लुक के साथ पेश किया गया है जिसे बाहर से काफी बोल्ड और मजबूत डिजाइन दिया गया है। इस एसयूवी में 220 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है साथ ही इसमें सामान रखने के लिए 458 लीटर का कार्गो स्पेस मिलता है। इस कर का आगे वाला भाग बेहद ही आकर्ष बनाया गया है इसमें शार्प कैरेक्टर लाइंस और अंगूठी रियर डिजाइन देखने को मिलती है।

Honda Elevate SUV
Honda Elevate SUV

Honda Elevate Car में मिलता है दमदार इंजन

अगर इसके इंजन की बात की जाए तो इस होंडा एलीवेट एसयूवी में VTC के साथ आपको 1.5 लीटर का i-VTEC DOHC पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है जिसके साथ 6 स्पीड एमटी और कंटिन्यूअली वेरिएबल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसका इंजन 121 Ps का पावर और 145 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही बात करें इसके माइलेज की तो कंपनी का दावा है कि इसका पैट्रोल मैन्युअल वेरिएंट 15.31 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। और पेट्रोल सीटी वेरिएंट 16.92 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें: BYD ने लॉन्च की अपनी शानदार इलेक्ट्रिक कार, 500 किलोमीटर रेंज और दमदार बैटरी पैक के साथ MG ZS ईवी को दे रही टक्कर

Honda Elevate Car के बेहतरीन फीचर्स

होंडा की इस एसयूवी में फीचर्स के तौर पर 7 इंच का एचडी कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है। इसका इन्फोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन टेक्नोलॉजी पर आधारित है।

Honda Elevate Car में मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर्स

होंडा कंपनी ने अपनी इस होंडा एलीवेट एसयूवी में सेफ्टी फीचर्स का कॉपी ध्यान रखा है। इस एसयूवी के अंदर का ए पैसिव और एक्टिव सेफ्टी टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है जिसमें होंडा सेंसिंग की एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम एप्लीकेशन भी शामिल की गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!