VIVO V29 5G Vs VIVO V29 Pro 5G: किसका पलड़ा है ज्यादा भारी, जाने इस कंपैरिजन में

VIVO V29 5G Vs VIVO V29 Pro 5G: पॉपुलर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो ने इंडियन मार्केट में अपनी विवो V सीरीज को लॉन्च कर दिया है। जिसमें आपको VIVO V29 5G और VIVO V29 Pro 5G स्मार्टफोन देखने को मिलते हैं। वीवो कंपनी ने इन दोनों ही 5G स्मार्टफोंस को पावरफुल कैमरा सेटअप दमदार बैटरी और तगड़े प्रोसेसर के साथ पेश किया है। तो चलिए इन दोनों 5G स्मार्टफोंस में कंपैरिजन के जरिए जानते हैं कि इन दोनों में कौन सा स्मार्टफोन सबसे बेस्ट है।

VIVO V29 5G Vs VIVO V29 Pro 5G: कीमत

VIVO V29 5G स्मार्टफोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ 32,999 रुपए कीमत में लॉन्च किया गया है। इसमें आपको Space Black, Majestic Red और Himalayan Blue कलर वेरिएंट्स देखने को मिलते हैं। जबकि VIVO V29 Pro 5G स्मार्टफोन को 8GB रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 39,999 रुपए कीमत में लॉन्च किया गया है। इसमें आपको Himalayan Blue और Space Black कलर ऑप्शंस देखने को मिल जाते हैं। दोनों स्मार्टफोन की खरीदारी आप फ्लिपकार्ट से कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: कमाल की डील! मात्र 352 रुपए में मिल रहा आईफोन जैसी डिजाइन वाला यह स्मार्टफोन, खरीदने के लिए लड़कियां हुई क्रेजी

VIVO V29 5G Vs VIVO V29 Pro 5G: डिस्प्ले

बात करें अगर वीवो V29 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले की तो इसमें 6.78 इंच की 120Hz पंच होल AMOLED डिस्पले देखने को मिलती है इसका रेजोल्यूशन 1260×2800 पिक्सल्स का होता है। जबकि वीवो V29 Pro 5G हैंडसेट के अंदर भी आपको 6.78 इंच की 120Hz पंच होल AMOLED डिस्पले देखने को मिलती है। लेकिन इसमें आपको 1260×2800 पिक्सल्स रेजोल्यूशन के साथ 1300nits पिक ब्राइटनेस मिलती है।

VIVO V29 5G Vs VIVO V29 Pro 5G: प्रोसेसर

VIVO V29 5G स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया है जो Funtouch OS पर आधारित एंड्राइड v13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है। जबकि VIVO V29 Pro 5G हैंडसेट के अंदर कंपनी नेम मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। वीवो का यह फोन Funtouch OS पर आधारित एंड्राइड v13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है।

यह भी पढ़ें: 6GB रैम वाले OPPO A58 स्मार्टफोन की कीमत में आई भारी गिरावट, खरीदने के लिए लड़कियां हुई क्रेजी

VIVO V29 5G Vs VIVO V29 Pro 5G: रैम और स्टोरेज

बात की जाए अगर इन वीवो स्मार्टफोंस की रैम और स्टोरेज की तो इन दोनों ही स्मार्टफोंस में 8GB रैम मिल जाती है। लेकिन VIVO V29 5G स्मार्टफोन के अंदर आपको 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। जबकि VIVO V29 Pro 5G स्मार्टफोन के अंदर आपको 256 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट देखने को मिलता है। इसके साथ ही कंपनी ने इन दोनों ही Vivo स्मार्टफोन में USB OTG सपोर्ट भी दिया है।

VIVO V29 5G Vs VIVO V29 Pro 5G
VIVO V29 5G Vs VIVO V29 Pro 5G

VIVO V29 5G Vs VIVO V29 Pro 5G: कैमरा परफॉर्मेंस

VIVO V29 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने बैक साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्ट कैमरा शामिल किया है। जबकि VIVO V29 Pro 5G फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है इसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा होता है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल का डेप्ट कैमरा दिया गया है। इन दोनों ही वीवो स्मार्टफोंस के पीछे की तरफ Ring LED फ्लैश दी गई है। इन दोनों ही स्मार्टफोन के फ्रंट साइड में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर कैमरा मिलता है।

यह भी पढ़ें: 47% की धमाकेदार छुट पर मिल रहा Motorola का 8GB रैम और 50MP ट्रिपल कैमरे वाला स्मार्टफोन, जल्द उठाएं इस शानदार डील का फायदा

VIVO V29 5G Vs VIVO V29 Pro 5G: बैटरी

इन दोनों ही स्मार्टफोंस की बैटरी में आपको कोई अंतर देखने को नहीं मिलता है क्योंकि इनमें 4600mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इन दोनों स्मार्टफोंस में कंपनी ने 80 वोल्टेज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। कंपनी इन फोंस का मात्र 18 मिनट में 50% तक चार्ज होने का दावा करती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!