Suzuki Access 125 स्कूटर खरीदना है तो देने होंगे सिर्फ 10 हजार रुपए डाउन पेमेंट, हर महीने इतनी होगी EMI

Suzuki Access 125: सुजुकी कंपनी काफी समय से मार्केट में अपने शानदार वाहनों की वजह से जानी जाती है। सुजुकी कंपनी का Suzuki Access 125 इंडियन मार्केट में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि यह एक किफायती और बजट स्कूटर है। हालांकि इस स्कूटर की कीमत इतनी ज्यादा नहीं है, लेकिन जिन लोगों का इतना बजट नहीं है और वह इस स्कूटर को खरीदने में असमर्थ है। तो उनके लिए कंपनी बहुत ही शानदार EMI ऑफर लेकर आई है जिसके चलते हर कोई इस स्कूटर को खरीद कर अपना बना सकता है। तो चलिए इसके सभी ऑफर्स और फीचर्स को डिटेल के साथ जान लेते हैं।

Suzuki Access 125 Price And EMI Plan

Suzuki Access 125 लोकप्रिय स्कूटर की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 79,899 रुपए से शुरू होकर 90 हजार रुपए तक जाती है। वही कंपनी अपने ग्राहकों के लिए इस स्कूटर पर 10 हजार रुपए का डाउन पेमेंट ऑफर कर रही है। अगर कोई ग्राहक इस डाउन पेमेंट पर सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर को खरीदता है तो उसको बाकी के 85,990 रुपए का 9.7% इंटरेस्ट रेट पर बैंक से लोन दिया जाएगा। इस लोन को चुकाने के लिए ग्राहक को 3 साल तक हर महीने 2,763 रुपए की EMI किस्त देनी होगी।

Suzuki Access 125
Suzuki Access 125

Suzuki Access 125 Breaks And Suspension

इस सुजुकी स्कूटर के आगे वाली साइड टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे वाली साइड स्विंग आर्म सस्पेंशन देखने को मिलते हैं। जबकि ब्रेकिंग के लिए इस स्कूटर के फ्रंट व्हील पर ड्रम और डिस्क ब्रेक मिलते हैं। वही रियर साइड पर ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। इस सुजुकी स्कूटर में अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं जिन पर ट्यूबलेस टायर्स चढ़े होते हैं।

Suzuki Access 125
Suzuki Access 125

Suzuki Access 125 Engine And Transmission

सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर में 124cc वाला 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन लगा हुआ है जो 8.7 Ps की पावर और 10 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके इंजन के साथ कंपनी ने CVT ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का विकल्प दिया है। इसके अलावा इस सुजुकी स्कूटर में आपको 5 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी और 103 किलोग्राम का कर्ब वेट मिलता है।

Suzuki Access 125
Suzuki Access 125

Suzuki Access 125 Features

बात की जाए जब इस सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर के फीचर्स की तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, एलईडी हेडलाइट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ, नेवीगेशन, अलॉय व्हील्स, फ्रंट व रियर कैरी हुक, इंजन किल स्विच और वन पुश सेंट्रल लॉक सिस्टम जैसी फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Suzuki Access 125
Suzuki Access 125

Suzuki Access 125 Rivals

सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर का मुकाबला होंडा एक्टिवा 6G, होंडा एक्टिवा 125, टीवीएस एनटॉर्क, टीवीएस जूपिटर और होंडा ग्राजिया जैसे स्कूटर से है।

इन्हें भी पढ़ें: 

Simple Dot One इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च, 105 किलोमीटर की स्पीड से कर देगा Ola का सिस्टम हैंग

MG Gloster की हवाबाजी निकालने आ रही Hyundai Santa Fe, कम बजट में मिलेगा रेंज रोवर जैसा मजा

Mahindra Best Selling Cars November: महिंद्रा की इन 3 कारों की नवंबर में हुई बेहतरीन सेल, जाने किसकी हुई सबसे ज्यादा बिक्री

Leave a Comment

error: Content is protected !!