Royal Enfield Himalayan 450 बाइक इंडिया में हुई लॉन्च, कीमत के साथ जाने कितने दमदार है फीचर्स

Royal Enfield Himalayan 450 Launched In India: रॉयल एनफील्ड कंपनी ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारतीय मार्केट में अपनी नई Royal Enfield Himalayan 450 बाइक को लॉन्च कर दिया है। नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 बाइक की कीमत पिछले मॉडल के मुकाबले करीब 54,000 अधिक रखी गई है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि इस क्रूजर बाइक में क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं और इसकी कीमत कितनी रखी गई है।

Royal Enfield Himalayan 450 Price In India

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 बाइक कि देश काज ब्राउन कलर के लिए कीमत 2.69 लाख रुपए रखी गई है। जबकि इसके मिडिल पास कलर स्कीम के लिए कीमत 2.74 लाख रुपए रखी गई है। इसके अलावा कॉमेट व्हाइट कलर की कीमत 2.79 लाख रुपए तय की गई है जबकि सबसे महंगे कलर हैनले ब्लैक की कीमत 2.84 लाख रुपए रखी गई है। यह इंट्रोडक्टरी प्राइस है जो 31 दिसंबर 2023 तक वैलिड रहेगी।

यह भी पढ़ें: Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid: 68.75 Kmpl का माइलेज देने वाले इस स्कूटर को अब खरीदें सिर्फ ₹2673 की EMI पर

Royal Enfield Himalayan 450 Suspension And Breaks

इस न्यू बाइक में 43mm USD फोर्क और प्रीलोड एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग सिस्टम के लिए डुएल चैनल ABS के साथ इसके फ्रंट साइड पर 320mm के डिस्क ब्रेक और रियर पर 270mm के डिस्क ब्रेक देखने को मिलते हैं। इस न्यू Himalayan 450 बाइक के टायर खास रूप से डिजाइन किए गए बिल्कुल नए टायर है। इसके अलावा इस रॉयल एनफील्ड बाइक में 230mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 825mm ऊंचाई की स्टॉक सीट मिलती है। जिसे 805mm तक कम और 845mm तक बढ़ा सकते हैं।

royal enfield himalayan 450
royal enfield himalayan 450

Royal Enfield Himalayan 450 Engine

इस नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 बाइक में एक नया 452 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 40 एचपी की पावर और 40 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसका शेरपा 450 नाम रखा गया है। इसके अलावा इस बाइक में स्लीप एंड एसिस्ट क्लच के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स का ऑप्शन मिलता है। यह इंजन पहले मॉडल के मुकाबले 10 किलोग्राम वजन में हल्का है।

यह भी पढ़ें: PURE EV EcoDryft 350 Launched In India: 171 किलोमीटर की रेंज के साथ प्योर ईवी ने लॉन्च की अपनी इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

Royal Enfield Himalayan 450 Features And Riding Mode

रॉयल एनफील्ड की यह पहले हिमालयन 450 राइड बाय वायर वाली बाइक है जिसमें आपको राइडिंग के लिए परफॉर्मेंस और ईको मोड़ मिलते हैं। बात की जाए अगर इस रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 बाइक के फीचर्स की तो इसमें आपको नया सर्कुलर 4 इंच का टीएफटी डैश मिलता है जिसे ब्लूटूथ के जरिए फोन से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें आपको गूगल मैप नेविगेशन और म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!