One Electric Motorcycle Kridn: आजकल मार्केट में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का काफी चलन है। आज हर कोई पेट्रोल से चलने वाली मोटरसाइकिल की बजाय इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहता है। अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए One Electric Motorcycle Kridn एक बेहतरीन ऑप्शन होगा। क्योंकि इस इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज 110 किलोमीटर है और कंपनी इस पर काफी सस्ता EMI प्लान भी दे रही है। अगर आपका बजट कम है तो तो आप यह मोटरसाइकिल EMI पर बेहद ही सस्ते में खरीद सकते हैं।
One Electric Motorcycle Kridn Price And EMI Plan
One Electric Motorcycle Kridn की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.35 लाख रुपए से शुरू होती है। अब ग्राहक इस इलेक्ट्रिक बाइक को 14,000 रुपए डाउन पेमेंट देकर भी खरीद सकते हैं। इसके बाद ग्राहकों को बाकी के 1,26,682 रुपए का 9.7% ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा। यह लोन 3 साल के लिए मिलता है जिसे ग्राहक को हर महीने 4,070 रुपए की ईएमआई किस्त देकर चुकाना होगा।
One Electric Motorcycle Kridn Battery Pack And Motor
इस इलेक्ट्रिक बाइक में 5500 वाट की एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई है जिसे लिथियम आयन बैट्री से जोड़ा गया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 110 किलोमीटर की रेंज मिलती है वही बात करें इसकी टॉप स्पीड की तो यह बाइक 95 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ने में सक्षम है। इसके अलावा इस बाइक में आपको ईको और नॉर्मल दो राइडिंग मोड मिलते हैं।
One Electric Motorcycle Kridn Breaks And Suspension
यह इलेक्ट्रिक बाइक फ्रंट पर टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक और रियर पर हाइड्रोलिक सस्पेंशन के साथ आती है। इसमें ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर दोनों साइड पर डिस्क ब्रेक्स मिलते हैं। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको अलॉय व्हील्स भी देखने को मिल जाते हैं।
One Electric Motorcycle Kridn Features
बात करें इस इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स की तो फीचर्स के तौर पर इसमें आपको इंजन डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, जीपीएस कनेक्टिंग, हैलोजन हेडलाइट, बल्ब टेललाइट, DRLs और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे कई फीचर्स का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।
One Electric Motorcycle Kridn Rivals
इस शानदार इलेक्ट्रिक बाइक का मुकाबला रिवॉल्ट RV400, Oben Rorr और Tork Kratos R से है।
इन्हें भी पढ़ें:
MG Gloster की हवाबाजी निकालने आ रही Hyundai Santa Fe, कम बजट में मिलेगा रेंज रोवर जैसा मजा