Yamaha MT-03 And R3 Launched: यामाहा ने भारत में लॉन्च की अपनी 2 नई दमदार बाइक्स, जानिए कीमत और फीचर्स

Yamaha MT-03 And R3: टू व्हीलर निर्माता कंपनी यामाहा मोटर इंडिया ने अपनी दो नई बाइक्स को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है जिनका नाम Yamaha MT-03 और Yamaha R3 है। इन दोनों बाइक में MT-03 एक स्ट्रीटफाइटर और R3 एक सुपर स्पोर्ट्स बाइक है। यामाहा कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को काफी जबरदस्त लुक और शानदार डिजाइन के साथ पेश किया है। तो चलिए इन दोनों बाइकों के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में जान लेते हैं।

Yamaha MT-03 And R3 Price In India

यामाहा मोटर इंडिया ने Yamaha MT-03 स्ट्रीटफाइटर बाइक को 4,59,000 रुपए एक्स शोरूम कीमत और Yamaha R3 सुपर स्पोर्ट्स बाइक को 4,64,900 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। इन दोनों बाइकों को कंपनी थाईलैंड से इंपोर्ट करेगी। हालांकि, अगर इन बाइक्स की इंडिया में डिमांड बढ़ती है तो कंपनी इनकी इंडिया में ही असेंबलिंग स्टार्ट कर सकती है जिससे इनकी कीमत में भी कॉफी कटौती देखने को मिलेगी।

Yamaha MT-03 And R3
Yamaha MT-03 And R3

Yamaha MT-03 And R3 Color Options

इन दोनों यामाहा बाइक्स को खास तौर पर यामाहा के 200 ब्लू स्क्वायर प्रीमियम डीलरशिप के जरिए उपलब्ध करवाया जाएगा। कंपनी ने अपनी यामाहा एमटी-03 स्ट्रीट फाइटर बाइक को मिडनाइट सियान और मिडनाइट ब्लैक कलर में पेश किया है। जबकि यामाहा R3 सुपर स्पोर्ट्स बाइक को आइकन ब्लू शेड और यामाहा ब्लैक कलर में पेश किया गया है।

Yamaha MT-03 And R3 Suspension And Breaks

बात करें अगर इन मोटरसाइकिलों के सस्पेंशन की तो इन दोनों ही मोटरसाइकिलों के फ्रंट पर USD फॉर्क्स और रियर साइड पर मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। वहीं अगर बात की जाए ब्रेकिंग सिस्टम की तो इन दोनों बाइक्स में 298mm के फ्रंट डिस्क ब्रेक और डुएल चैनल एबीएस के साथ 220mm के रियर डिस्क ब्रेक देखने को मिलते हैं। इसके अलावा नई यामाहा R3 में 17 इंच के व्हील्स दिए गए हैं।

Yamaha MT-03 And R3
Yamaha MT-03 And R3

Yamaha MT-03 And R3 Engine And Transmission

यामाहा एमटी-03 और यामाहा R3 दोनों मोटरसाइकिलों में पावर सप्लाई के लिए 321 सीसी का लिक्विड कॉल पैरेलल ट्विन इंजन लगा हुआ है जो 42ps की मैक्सिमम पावर और 29 नम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन विकल्प के तौर पर इनमें इंजन के साथ स्लीप एंड असिस्ट क्लच के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

Yamaha MT-03 And R3
Yamaha MT-03 And R3

Yamaha MT-03 And R3 Features

इन दोनों यामाहा मोटरसाइकिल में एक फूल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जो फ्यूल क्षमता, कूलेंट टेंपरेचर, गियर स्टेटस, ट्रिप मीटर, वॉच, रियल टाइम फ्यूल एफिशिएंसी और एवरेज जैसी विभिन्न जानकारी प्रदान करता है। इसके अलावा इनके टर्न इंडिकेटर को फायरिंग में इंटीग्रेटेड कर दिया गया है जबकि रियर व्यू मिरर काउल पर मिलते हैं। इसके अतिरिक्त इन बाइकों में क्लिप ओन हेंडलबार, एक छोटी विंडस्क्रीन, एक स्लिप्ट सीट, मूर्तिकला ईंधन टैंक और अपस्वेप्ट एग्जोस्ट जैसे फीचर भी दिए हैं।

Yamaha MT-03 And R3
Yamaha MT-03 And R3

इन्हें भी पढ़ें: 

Maruti XL6 Christmas Offers: इस क्रिसमस घर लाएं मारुति की स्पोर्टी लुकिंग कार, कंपनी दे रही क्रिसमस का शानदार तोहफा

Pure EV EcoDryft 350: 171 किलोमीटर की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक अब मिल रही सिर्फ 14,000 रुपए में, जल्दी करें

Ola को छोड़ Avon E Mate को खरीद रहे लोग, सिंगल चार्ज पर 65 किलोमीटर की रेंज और कीमत मात्र 45 हजार

Leave a Comment

error: Content is protected !!