Old Age Pension Scheme: पुरानी पेंशन को फिर से लागू करवाने के लिए राज्य सरकार के कर्मचारी काफी मीना से मांग कर रहे हैं। हाल ही में दिल्ली के रामलीला मैदान में पुरानी पेंशन स्कीम को फिर से शुरू करने का ऐलान किया है। इसी बीच अब हरियाणा राज्य में भी बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन की रकम में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है। मनोहर खट्टर ने कहा है कि बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन की रकम अब हर महीने बढ़कर आएगी।
हरियाणा कृषि विकास मेला 2023 के समापन के मौके पर सीएम ने यह ऐलान किया है उन्होंने कहा है कि अब बुजुर्गों को हर महीने मिलने वाली 2750 रुपए की पेंशन को अब बढ़कर 3000 रुपए कर दिया जाएगा। वही हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित मेले में चौधरी चरण सिंह ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी मिलने के बाद एसवाईएल नहर का निर्माण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Lek Ladki Yojana: बेटियों के खाते में सरकार भेज रही 1 लाख रुपए, इन परिवारों को होगा फायदा
पेंशन की रकम बढ़कर हुई 3000 हजार रुपए
मुख्यमंत्री ने जन संवाद कार्यक्रम में ऐलान करते हुए कहा है कि हरियाणा राज्य में बुजुर्गों को दी जाने वाली पेंशन की रकम अब 2750 रुपए से बढाकर 3000 रुपए कर दी गई है। सरकार के इस फैसले से लाखों बुजुर्गों को फायदा होगा। हरियाणा सरकार के इस ऐलान के बाद बुजुर्ग में खुशी की लहर दौड़ रही है। वही हरियाणा सरकार ने राज्य में जल्द ही शेयर मार्केट का निर्माण कराने का निर्णय लिया है।
इस समय सरकार किसानों से बाजरे की फसल की खरीदारी कर रही है मंडी में बाजरे की सरकारी खरीद 2200 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से की जा रही है। लेकिन अब हरियाणा के सीएम ने कहां है कि 25 सितंबर के बाद जो किसान बाजरे की फसल को बेचते हैं उन्हें अतिरिक्त 300 रुपए स्कीम के तहत मिलेंगे। इस समय हरियाणा कृषि विकास मेला 2023 के समापन के मौके पर 5 किसानों को लाखों रुपए का इनाम दिया जा रहा है।